हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। इंडियन मेडिकल सोसिएशन (आईएमए) के प्रसीडेन्ट इलेक्ट.का अग्रवाल महासभा व बचपन के सहपाठियों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत,सम्मान किया गया। महासभा के महामंत्री विष्णु विहारी गोयल के निवास शंकरपुरी कालोनी, शाहगंज में आयोजित सम्मान समारोह में अग्रवाल महासभा व आईएमए के सदस्यों के साथ डॉ.हरेन्द्र गुप्ता के सहपाठियों (अग्रवाल कालेज के 1974 बैच के साथियों) ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. हरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विष्णु विहारी गोयल उनके बचपन के भी साथी हैं। उनके द्वारा सम्मान पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरे पुरानी साथी आज भी मुझसे प्रेम करते हैं। 50 वर्ष पुराने दोस्तों ने मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि मरीज और डॉक्टर के बीत एक बेहतर सामन्जस्य व प्रेम का माहौल बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। अग्रवाल महासभा के महामंत्री विष्णु विहारी गोयल ने कहा कि मरीज और डॉक्टर के बीत एक बेहतर रिश्ता बनाने के लिए प्रयासरत आगरा आईएमए अपने प्रयासों में सफलता के आगे बढ़ता रहेगा।
डॉ. सुरेन्द्र कुमार जैन ने डॉ. हरेन्द्र गुप्ता को एक जुझारू डॉक्टर बताते हुए उनके चयन पर खुशी जाहिर की। आकाशवाणी दूरदर्शन के वरिष्ठ उद्घोषक देव प्रकाश शर्मा ने कहा कि हम सभी अग्रवाल कालेज 1974 के बैच के साथी हैं। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि आज हमारे साथी आईएमए के अध्यक्ष चुने गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. रजनीश सिंह, डॉ.आरएन गर्ग, सतेन्द्र अग्रवाल, राजकुमारी गर्ग, विजय कुमार गोयल, प्रदीप झा, हरिओम शर्मा, अनिल अग्रवाल, हरिकिशन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, केके भगत, ओपी रंजन, अक्षय गोपाल, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।