बटेश्वर नाथ मेले में हुआ जिला ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन राष्ट्र स्तर पर दिखने लगी
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर पर एक साल में ही दिखने लगी है,जिससे ग्रामीण पत्रकारों के अंदर स्वाभिमान झलकने लगा है। ये बात बटेश्वर नाथ मेले में आयोजित जिला पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान ने कही। उन्होंने पत्रकारों को वर्तमान समय को चुनौती मानते हुए कार्य करने के लिए कहा। प्रवीण चौहान ने मंच से कहा कि हम अपने समाचारों के प्रति गंभीरता नहीं बरतेंगे तो अपने लक्ष्य से विमुख हो जायेंगे। एक साल में राष्ट्र में देवी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में हम दर्जन भर से ज्यादा राज्यों में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने उटंगन नदी के जल संचय विषय पर भी प्रकाश डाला। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान ने ग्रामीण पत्रकाराे के उद्देश्यों और पत्रकारों की बात करते हुए उन्हे वर्तमान दौर में सजग रहकर काम करने की सलाह दी। जल संचय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बंधियों का पानी उटंगन नदी में बहकर फतेहाबाद तहसील के रेहावली गांव होकर यमुना नदी में पहुंच जाता है जहां से बटेश्वर धाम के सामने से होकर गुजरना शुरू होने में सात घंटे लगते है। इस पर विशेष अध्ययन होने की जरूरत पर बल दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता नरेश कुमार सक्सेना द्वारा मां सरस्वती की वन्दना कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
राष्ट्रीय सचिव नरेश सक्सेना ने सबसे पहले बोलते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पर बोलते हुए कहा कि संस्थापक बालेश्वर लाल जी के देखे सपने को अब पूरा करने का वक्त आ रहा है। अब धीरे धीरे हम गाँव तक ही नहीं राष्ट्र स्तर तक दस्तक देने लगे हैं। उन्होंने जल संचय योजना पर भी प्रकाश डालने से पहले संगठन का इतिहास बताया। राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकार की निवर्तमान स्थिति-परिस्थितियों के मद्देनजर लावारिश व उपेक्षा से चिंतित गांव गढ़वार जिला बलिया उत्तर प्रदेश से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रूपी वटवृक्ष के बीजारोपण की आवश्यकता और अभी तक की सफलताओं में ग्रामीण पत्रकारों के मान-सम्मान, स्वाभिमान में आशातीत सफलता प्राप्त की एवं इसकी यात्रा उत्तर प्रदेश तक ही सीमित न रह कर पूरे देश में भी विस्तार की आशातीत सफलता मिल रही हैं से अवगत कराया व सिविल सुसाइटी आगरा के सचिव अनिल शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना के प्रस्ताव जलस्रोत व संरक्षण बिषयक संगोष्ठी आज के कार्यक्रम में एक नई पहल में जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ.श्रीमती मंजू भदौरिया और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई आगरा के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों को अविस्मरणीय आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर पाराशर ने जनपद की समस्याओं से रूबरू होने वाली जन-मानस की आवश्यकता को उटंगन नदी पर रेहावली गांव में बांध को आवश्यकता बताया व कहा कि बांध बनने से जनपद में पानी की समस्या को समाधान करने का सबसे सहज समाधान हो सकता है। सभी साथियों से अपील भी की कि जल संचय व संरक्षण पर अपनी लेखनी से जनहितार्थ जन-जागरण अभियान में सहयोगी बनें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी ने कहा कि उटंगन नदी रेहावली और रीठे गांव (बाह तहसील) के बीच यमुना नदी में समाती है। जब भी आगरा में यमुना नदी लो फ्लड लेविल पर होती है,उटंगन नदी में 9 से 17 कि मी तक बैक मारती है। अरनौठा गांव में बने रेलवे के पुल तक यह बैक करने वाला पानी पहुंच जाता है। यमुना नदी में जलस्तर घटने के साथ ही यह पानी पुन: नदी में समाने लगता है।
उपरोक्त के अलावा राजस्थान के जलग्रही क्षेत्र वाली पार्वती नदी, किबाड नदी भी उटंगन नदी में भरपूर जलराशि का योगदान करती है। उन्होंने पत्रकार एकता पर बल देने के साथ खबरों पर सभी से ध्यान देने की अपील की। संगठन एकता के अलावा कर्तव्य निष्ठा से बनता है जैसी बात भी कही।
सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के सचिव अनिल शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष डा मंजू भदौरिया ने रेहाली बांध का मुददा पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी बाजपेयी के जन्म दिवस स्मृति कार्यक्रम में भाग लेने बटेश्वर आये मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के समक्ष उठाया था व बाद में पूर्व विधायक डा राजेन्द्र सिह के साथ वह लखनऊ में भी रेहावली बांध बनाये जने की मांग को लेकर मिली थीं।
जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा ने जल संचय व संरक्षण पर चिंता जताते हुए कहा कि शासन की तरफ से जो भी पहल होगी जनहित में प्राथमिकता से उच्च स्तर पर प्रेषित की जायेगी।
डॉ नरेश पाल सिंह प्रदेश महासचिव ने कहा कि पानी जीवन की पहली आवश्यकता है जिसके बिना जीवन संभव नहीं है। जल संरक्षण में हमें स्वयं व जन जागरण कर पानी की उपयोगिता को संभाल कर करने और पानी की अनावश्यक रूप से पानी की उपयोगिता पर अंकुश लगाने की बात कही। यह कदम जल संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्य अथिति डॉक्टर मंजू भदोरिया अध्यक्ष जिला पंचायत आगरा ने कहा कि मेला बटेश्वर नाथ में आयोजित जिला ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में आगरा जिले की बढ़ती पेयजल और गिरते भूगर्भ जल स्तर विषय पर हुई संगोष्ठी से जो हल एक प्रस्ताव के रूप में उभरा वह है, उटंगन नदी में जल संचय कर दोनों ही परिस्थितियों से निजात पाया जा सकता है।
सम्मेलन में जल संरक्षण संगोष्ठी पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता ज्ञानेंद्र रावत ने कहा कि जनपद की तीसरी सबसे बडी और भूगर्भ रिचार्ज की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण उटंगन नदी रिहावली गांव उटंगन नदी, यमुना नदी में रेहावली और बाह तहसील के रीठे गांव के बीच समाती है(Confluence of rivers) है। मानसून काल में यमुना नदी के लो फ्लड लेविल पर पहुंचते ही उटंगन नदी में यमुना बैक मारने लगती है। लगभग 17 कि मी (अरनौटा रेलवे पुल के अपस्ट्रीम में स्थित नगला बिहारी तक इसका जलविस्तार क्षेत्र होता है।
उन्होंने आगे कहा कि रेहावली गांव में बांध बनाया जाने की योजना नदी में इस विपुल जलराशि की उपलब्धता को व्यवस्थित रूप से संचित कर किसानों,भूगर्भ रिचार्ज और शमाशाबाद व फतेहाबाद नगर निकायों को मीठा पेयजल उपलब्ध करवाना है। योजना का लक्ष्य इसी पानी को यमुना नदी में वापस जाने से रोक कर संचित रखना है। उपरोक्त के अतरिक्त इस पानी के कुछ भाग का उपयोग बाह के बटेश्वर धाम पर होने वाले पर्वों पर यमुना नदी में ताजा पानी उपलब्ध करवाने के लिये भी किया जा सकता है।
कार्यक्रम संयोजक विष्णु सिकरवार जिलाध्यक्ष ग्रापए ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। ताज प्रेस क्लब आगरा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का मंच से सम्मान किया गया। ग्रापए जिला संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शुक्ला,मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सविता,मण्डल महासचिव संत कुमार भारद्वाज, मनोज परमार प्रधान, उपजिलाधिकारी बाह संतोष कुमार शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सत्तार, पत्रकार इस्माइल, इन्द्रेश तोमर बाह, प्रमेंद्र फौजदार जिला महामंत्री, श्रीकांत पाराशर,उमेंद्र भदौरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमल विहारी मुखिया, सुरेश जारोलिया, नीरज परिहार, दिलीप गुप्ता, राकेश जैन, महावीर वर्मा, इंद्रेश तोमर तहसील अध्यक्ष बाह,अजय मोदी तहसील अध्यक्ष खेरागढ़, देवेश शर्मा तहसील अध्यक्ष सदर,मनोज शर्मा तहसील अध्यक्ष फतेहाबाद,नीरज शुक्ला तहसील अध्यक्ष किरावली, नवीन राजावत, दीनदयाल मंगल, सुमित गर्ग, मंगल परमार, जोगी ठाकुर, शिवम् सिकरवार, चौबसिंह सक्सेना,अतुल गुप्ता, मोहित लवानिया, अंकुर तिवारी, निपुण तिवारी, श्रीदत्त शर्मा, अलख दुबे, अरुण दुबे,जीते ठाकुर,राजेंद्र छौंकर, अनिल वृत्तरीयां, भुवनेश्वर पौनिया,नीलम ठाकुर, प्रतिमा शर्मा, शिवानी अग्रवाल, नरेश राजपूत समेत अनेक पत्रकार साथी कार्यक्रम में शामिल हुए। असलम सलीमी व अशोक श्रोतिया की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सम्मेलन एवम संगोष्ठी में मंचासीन अतिथियों के अलावा सभी पत्रकारों का यथा मान-सम्मान किया गया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी से भोले नाथ के दर्शन करके जाने व भोजन ग्रहण करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया।





