स्वामी रामभद्राचार्य बोले ! अब 'जगन्नाथ धाम' के नाम से जाना जाएगा 'फतेहपुर'

फतेहपुर में भगवान जगन्नाथ मंदिर का भव्य भूमि पूजन समारोह।

हिन्दुस्तान वार्ता। शाश्वत तिवारी

फतेहपुर। शहर के रामगंज पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म विभूषण जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज विशेष तौर पर हेलीकॉप्टर से फतेहपुर पहुंचे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरी धाम (ओडिशा) के प्रधान दैतापति सेवायत दैतापति भवानी दास महाराज ने भी भगवान जगन्नाथ के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। भाजपा नेता संतोष तिवारी और उनकी धर्मपत्नी ललिता तिवारी ने यजमान के रूप में पूजन विधि सम्पन्न कराई।

प्रवचन के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने स्पष्ट कहा कि यह मंदिर सनातन धर्म को मानने वाले हर हिंदू के लिए खुला रहेगा  यहां कोई वीआईपी या वीवीआईपी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि “जिस तरह चित्रकूट कामतानाथ धाम के नाम से विख्यात है,उसी तरह फतेहपुर अब भगवान जगन्नाथ धाम के नाम से जाना जाएगा।

उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि जिस प्रकार पुरी धाम में हर वर्ष भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है, उसी भव्यता और श्रद्धा के साथ फतेहपुर में भी हर वर्ष रथ यात्रा का आयोजन होना चाहिए।

कार्यक्रम में मंत्री बेबीरानी मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह 'पप्पू', भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व विधायक विक्रम सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।