हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : रंगजी का नगला ,वृन्दावन निवासी राम प्रकाश गर्ग(96) का निधन हो जाने पर रविवार को परिवारीजनों ने उनकी इच्छानुसार उनका पार्थिव शरीर श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के सहयोग से एस एन को दान किया,ताकि अध्यनरत डाक्टर्स उस पर पढ़ाई व शोध कर सके। देहदान प्रक्रिया पूरी कराने के लिए उनके पुत्र वीरेंद्र ने वृन्दावन से प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल से सम्पर्क किया था।
उनकी सूचना पर बजाजा कमेटी द्वारा निशुल्क शव वाहन भैजकर रामप्रकाश का शव आगरा लाया गया। श्रद्धा के साथ एस. एन. के एनाटॅमी विभागाध्यक्ष डाक्टर अंजलि गुप्ता की ओर से विभाग के सुनील ने शव प्राप्त किया। इस मौके पर देहदानी रामप्रकाश के पुत्र वीरेंद्र गर्ग तथा गौरव गर्ग भी मौजूद रहे। बजाजा कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल,महासचिव राजीव अग्रवाल , कृष्ण कुमार अग्रवाल तथा नंदकिशोर गोयल का सहयोग रहा।

