हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : पं.रघुनाथ तलेगांवकर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केन्द्र, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में प्राचीन कला केन्द्र,चंडीगढ़,सामुदायिक रेडियो 90.4 डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा के सहयोग से द्वि-दिवसीय निनाद महोत्सव के प्रथम दिन निनाद महोत्सव का उद्घाटन डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो.आशु रानी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्मारिका विमोचन विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ संगीत कला केन्द्र के संगीत साधकों ने पं.रघुनाथ जी द्वारा स्वरचित सरस्वती वंदना - शक्ति भक्ति युक्ति दे माता सरस्वती, विष्णु स्तवन - विष्णु दिगंबर भूलोक गंधर्व, एवं श्रीमती प्रतिभा जी द्वारा रचित सुरमई निनाद है आया की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को नवीन आयाम तक पहुँचाया |
प्रथम प्रस्तुति के रूप में पुणे से पधारी मेवाती घराने की प्रतिनिधि कलाकार डा. विलीना पात्रा का शास्त्रीय गायन रहा। आपने अपना गायन का प्रारंभ राग पूरिया धनाश्री से किया। विलम्बित रचना- “ढूँढन जाऊँ कित हूँ छिप गए कृष्ण मुरारी”, मध्यलय रचना- “अलबेली घूँघट खोलूँ” एवं “माई री श्यामा श्याम श्याम” की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राग का स्पष्ट चलन, खनकदार आवाज,तानों की तैयारी द्वारा मेवाती घराने की गायन शैली का निर्वाह बखूबी किया। उन्होंने कार्यक्रम का समापन माँझ खमाज में निबद्ध कजरी “सावन की रितु आई रे सजनिया प्रीतम घर नहीं आए” एवं पं जसराज जी द्वारा स्वरचित “गोविंद दामोदर माधवेती” का गायन कर आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण किया। उनके साथ संवादिनी पर पं. रवीन्द्र तलेगांवकर एवं तबले पर युवा तबला वादक श्री श्रुतिशील उद्धव ने लाजवाब संगति की।
इस अवसर पर डा.विलीना पात्रा को संगीत कला गौरव का सम्मान कुलपति द्वारा प्रदान किया गया। द्वितीय प्रस्तुति के रूप झारखंड से पधारे मैहर घराने के प्रमुख कलाकार झारखंड रत्न केडिया बंधु श्री मोरमुकुट एवं मनोज कुमार जी का सरोद एवं सितार की युगलबंदी रही।
आपने अपने युगलबंदी कार्यक्रम में राग चंद्रनन्दन की अवतारणा की।आलाप जोड़ झाला एवं राग का क्रमबद्ध प्रस्तुति करण आपके वादन की विशेषता रही। उन्होंने विलंबित एवं मध्यलय गत प्रस्तुति की। तबले पर लाजवाब संगति जयपुर से पधारे श्री अकबर खान ने की। दोनों कलाकारों को पं. केशव जी की स्मृति में स्थापित संगीत नक्षत्र की उपाधि प्रदान की गई ।
रिपोर्ट : असलम सलीमी



