हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 20 दिसंबर,सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा शाम आगरा के सूरसदन पहुंचे,जहां आयोजित एक अवार्ड शो में उनका जोरदार स्वागत हुआ। गोविंदा की एंट्री के साथ ही पूरा ऑडिटोरियम तालियों,सीटियों और “गोविंदा-गोविंदा” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में हाउसफुल भीड़ अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को बेताब नजर आई। गोविंदा ने समारोह में 'बेस्ट बिजनेस अवार्ड' के विजेताओं को सम्मानित किया और फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
उन्होंने कहा कि आगरा आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है और यहां के लोगों का प्यार उनके लिए खास है। हम दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं।
रिपोर्ट : असलम सलीमी

