हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 5 जनवरी, नेशनल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर राष्ट्रीय राजमार्गों को टोल-फ्री किए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री द्वारा विभिन्न अवसरों पर यह घोषणा की गई है कि आम जनता को राहत प्रदान करने, परिवहन को सुगम बनाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की लागत टोल टैक्स के माध्यम से प्राप्त होने के पश्चात टोल व्यवस्था को समाप्त अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग के मैन्टेनेंस के आधार पर टोल टैक्स की दर में कटौती करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उक्त घोषणा से देशभर के नागरिकों में यह आशा जगी है कि शीघ्र ही टोल शुल्क से मुक्ति अथवा टोल कमी से सभी को राहत मिलेगी।
पत्र में कहा गया है कि सरकार का यह कदम सरकार की जनकल्याणकारी सोच का परिचायक सिद्ध होगा। जनहित एवं सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को चरणबद्ध रूप से पूर्णतः टोल-फ्री किए जाने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाना चाहिए। इससे न केवल आम जनता को सीधी आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि देश की परिवहन व्यवस्था अधिक तेज, सुरक्षित और प्रभावी बनेगी, ईंधन की बचत होगी तथा प्रदूषण में भी कमी आएगी।

