मनोज अग्रवाल
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। जनपद न्यायालय दीवानी परिसर के निकट स्थित तीन मंजिला अपार्टमेंट रघुबीर कुंज में मंगलवार देर रात अचानक लगी। आग ने अफरा-तफरी मचा दी। आग की चपेट में आते ही एक आधे भरे गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया,जिससे आग और तेजी से फैल गई। धुएं और लपटों के बीच करीब 5-6 परिवार अपने फ्लैटों में फंस गए,जिन्हें हिन्दू कल्याण महासभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए टीम एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बाहर निकाला। आग लगने के करीब दो घण्टे में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन गड़ियों को भी मनोज अग्रवाल ने एमजी रोड पर पहुंच घटना स्थल का रास्ता दिखाया। वहां पहुंचकर दमकल कर्मियों ने तीन मंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग पर,ढाई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।
फायर स्टेशन संजय प्लेस के प्रभारी एफएसओ सोमदत्त सोनकर के अनुसार, अपार्टमेंट के भूतल पर बने हॉल में कबाड़ा भरा हुआ था,जहां चार गैस सिलेंडर रखे थे। इनमें से तीन खाली और एक आधा भरा था। आग की चपेट में आते ही आधा भरा सिलेंडर फट गया। विस्फोट के बाद आग की लपटें प्रथम और द्वितीय तल तक जा पहुंचीं,जबकि घना धुआं पूरे भवन में फैल गया।
धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगी और लोग घबराकर फ्लैटों में ही फंस गए। प्रथम तल पर रोहित गुप्ता और द्वितीय तल पर अमित अग्रवाल आदि के परिवार आग-धुएं के बीच फंस गए थे। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि यह संभावना भी जताई जा रही है कि रात्रि में चौकीदार द्वारा जलाए गए अलाव से आग फैल सकती है। वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग फ्लैटों तक पहुंचने से घरेलू सामान को काफी नुकसान हुआ है। समय रहते दमकल की कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि हिन्दूवादी नेता मनोज अग्रवाल हमारे लिए एक मसीहा बनकर आये जिन्होंने हमें इस संकट से उबारा। लोगों ने आग बुझाने में दमकल कर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।



