हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
"मुंशी पन्ना उत्सव आजादी का"के कार्यक्रम का शुभारंभ,मुंशी पन्ना मसाला ने 100 वीं वार्षिक वर्षगांठ महोत्सव का आयोजन,जेपी होटल, फतेहाबाद रोड पर बड़े ही धूम धाम से किया।
जिसमें मुख्य अतिथि आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा के ब्रज प्रदेश उपाध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी को पटका पहनाकर, बुके और सम्मान पत्र एवं अन्य उपहार देकर,सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री टी एन अग्रवाल ने आगरा जनपद के करीब 1500 डीलर्स एवं अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मुंशी पन्ना एक बेहतर ब्रांड बन गया है। ये ब्रांड बना है.. शुद्धता का,प्रबंधन तंत्र क़ी तपस्या का,एक बेहतर गुडविल का।
आप सभी ने कम्पनी का बड़ा आयाम स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई, इसके लिए आप साधुवाद के पात्र हैं।
आगे उन्होंने कहा कि कम्पनी के चेयरमैन श्री विष्णु कुमार गोयल एवं नितिन गोयल, सचिन गोयल आदि ने कड़ी मेहनत कर ,कम्पनी को जिन ऊचाइयां पर खड़ा किया है। हम उनके इस नेक काम के लिए सराहना करते हैं।
कार्यकम में कम्पनी के चेयरमैन श्री विष्णु कुमार गोयल, श्री नितिन गोयल ,श्री सचिन गोयल आदि की प्रमुख भूमिका रही।आयोजन में अतिथियों के साथ साथ,आगरा-आगरा आसपास के 1500 से अधिक डीलर्स उपस्थित थे।