हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा संचालित डॉ. एन.एल. पटनी डायलिसिस सेंटर, खंदारी आगरा पर आज बुधवार को गुर्दा हाइपरटेंशन एवं किडनी से संबंधित सभी मरीजों के लिए निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉ. वर्तुल गुप्ता ( नेफ्रोलॉजी) ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। प्रकल्प प्रभारी अजय गोयल ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से गरीब किडनी रोगियों को काफी राहत प्रदान हो रही है। आज भी 28 किडनी रोगियों ने इसका लाभ लिया। इनमें आगरा से बाहर के भी मरीज थे।सभी मरीज नये थे।नंदकिशोर गोयल ने बताया कि यह कमेटी द्वारा आयोजित इस प्रकार का सातवां शिविर है।