शिरडी साईं बाबा पर बयान देकर,बागेश्वर धाम गढा (छतरपुर) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर मुंबई पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।





!!.बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री बोले गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता.!!

हिन्दुस्तान वार्ता।पंकज पाराशर

बुंदेलखंड:बागेश्वर धाम,गढा (छतरपुर) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने शिरडी साईं बाबा को लेकर बयान दिया था जिसे लेकर उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है l बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ ये शिकायत मुंबई के बांद्रा पुलिस में शिकायत की गई है l शिकायत में शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता और शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था l

साईं बाबा के बारे में दिया था विवादित बयान।

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था। शास्त्री ने कहा था कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता l उन्होंने कहा, साईं बाबा संत और फकीर तो हो सकते हैं, भगवान नहीं हो सकते हैं. हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है, उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है lमध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रबुद्ध भक्तों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था l उन्होंने कहा कि शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है l

एआईएमआईएम ने भी की कार्रवाई की मांग।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने भी साईं बाबा विवाद पर बयान देते हुए कहा, 'साईं बाबा के करोड़ों भक्त हैं l उनको लेकर इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए l धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए, ऐसे कई बाबा चर्चा में बने रहता है,इन बाबाओं का भविष्य में क्या होता है वह सभी को पता है।