श्रीराम कथा में भगवान श्रीराम और माता सीता जी का विवाह उत्सव मनाया गया



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: अंतर्राष्ट्रीय संत श्री अरविंद जी महाराज (बालाजी धाम) द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन विधिवत रूप से जतिन गार्डन,100 फुटा रोड,दयालबाग में वीरेंद्र एवं मीरा द्विवेदी द्वारा दिनांक 9 जून 2024 से 15 जून 2024 तक,संध्या 4:00 बजे से 7:00 बजे तक,बड़े ही रस में एवं काव्य रूप में गीत संगीत के द्वारा मनाया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीराम और माता सीता,विवाह उत्सव बड़े ही धूमधाम  से मनाया गया।विवाह उत्सव में सीता माता का स्वरूप अवनी पचौरी द्वारा और पिता राजा जनक एवं माता सुनैना का स्वरूप विवेक पचौरी एवं लवी पचौरी द्वारा निभाया गया। श्रीराम एवं माता सीता का पूजन दीपावली एवं सुशील उपाध्याय रूपाली एवं प्रवीन शर्मा,वंदना एवं शैलेंद्र शर्मा,मनु एवं मयूर अग्रवाल द्वारा किया गया। 

भगवान श्रीराम और सीता माता का विवाह उत्सव बड़े धूमधाम,दान पुण्य,नृत्य कीर्तन द्वारा भक्ति भाव से लीन होकर सनातन धर्म की परंपरा को निभाते हुए सभी भक्तों ने बड़ा ही आनंद प्राप्त किया।सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा जी एवं समिति के पदाधिकारियों ने व्यास पीठ पर विराजमान संत श्री अरविंद जी महाराज का शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर अभिवादन किया।

कथा में गणमान्य लोगों में सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा जी एवं पदाधिकारी एमएम शर्मा जी ,देवेंद्र शर्मा जी ,शिवदत्त उपाध्याय, मुकेश शर्मा जी, रामविलास पाठक जी, अनिल पाठक आशुतोष शर्मा भवतोष, शहतोष शर्मा, प्रीति मिश्रा, योगेश भारद्वाज जी,बृजेश गौतम जी, राजेंद्र पाराशर राधा कृष्ण लवानिया आदि उपस्थित रहे।