− श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल के 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव हुई भजन संध्या, लगा छप्पनभाेग
− श्रीकृष्ण जन्म पर रही संपूर्ण बल्केश्वर में धूम,हजारों श्रद्धालु पहुंचे महोत्सव में
− कानपुर से आये भजन गायक शेफाली द्विवेदी और संदीप मस्ताना ने किया मंत्रमुग्ध
− मंगलवार को श्याम रसोई में दस हजार से अधिक भक्त ग्रहण करेंगे सामूहिक प्रसादी
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। 26 अगस्त(सोमवार) हर मार्ग,हर गली,हर मोड़ से उमड़ रहा था बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में भक्तों का रेला।अजन्में के जन्म पर सजा श्रीमहालक्ष्मी का भव्य दरबार। अलौकिक फूल बंगले और भव्य छप्पन भाेग के मध्य मां महालक्ष्मी की छवि दिव्यता का अनुभव करा रही थी।श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग के चतुर्थ दिवस जैसे देवों की कृपा बरस रही थी।
करीब 11 हजार किलो छप्पन भाेग मां महालक्ष्मी के चरणाें में अर्पित किये गए। माता ने अपने भक्तों को दिव्य दर्शन देने के लिए लाल जरीदार पोशाक धारण की। 21 किलो की पोशाक को रविवार को भक्त पोशाक यात्रा के माध्यम से सिर पर रखकर लेकर आए थे। भव्य फूलबंगला, मंदिर परिसर में सजीं स्वचलित झांकियां यमुना मैया के किनारे ब्रज का अनुभव करा रही थीं।
वहीं करीब 200 फुट के पंडाल में सजे श्रीखाटू श्याम जी के दरबार में हुई भजन संध्या में बरबस ही भक्त झूमे जा रहे थे।
भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, एमएलसी विजय शिवहरे, मेयर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, मंदिर ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने श्याम बाबा की जोत की पूजा कर किया।
कानपुर की भजन गायिका शेफाली द्विवेदी ने जब अपने प्रसिद्ध भजन बुला लो एक बार वृंदावन गिरधारी…को स्वर दिए तो हर आंख भक्ति से भर आयी। अपने भजनों से सभी के प्रिय बने गायक संदीप मस्ताना ने शीश के दानी की कहानी को अपने सुरीले स्वर में पिरोया तो हर भक्त जहां था वहीं झूमने लगा। भजन संध्या के चरण सेवक रितु और मनीष अग्रवाल थे।
स्वचलित झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र :
मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्म, पूतना वध, माखन लीला, सहित विभिन्न झांकियां हजारों श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तों की सुविधा के लिए परिसर को बैरिकेडिंग और रेलिंग में विभाजित किया गया था।
मंगलवार को होगी श्याम रसोई :
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को सायं 5 बजे से श्याम रसोई होगी। सामूहिक प्रसादी के लिए बड़ी रोटी की मशीनें लगवायी जाएंगी। पूरे पंडाल में दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगेंगे ताकि प्रसादी की व्यवस्था सुचारु रहे। श्याम रसोइ में दस हजार से अधिक लोगों की प्रसादी की व्यवस्था रखी गयी है।
ये रहे आयोजन में शामिल :
आयोजन में महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, नीरज वर्मा, प्रदीप गोयल, दीपक ढल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग, मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा, चिराग बंसल, गौरव अग्रवाल, एड विशाल बिंदल, वरिष्ठ संरक्षक आदर्श नंदन गुप्ता, मनोज जैन, अविनाश राणा, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता आदि शामिल रहे।