हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
मथुरा। तीन लोक से न्यारी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव को दिव्य एवं भव्य बनाने की तैयारी जारी है। जिला प्रशासन व नगर निगम तैयारी में जुटा हुआ है। नगर निगम श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को परेशानी ना हो इसके इंतजामात में जुटी हैं। मेयर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त शशांक चौधरी के निर्देशन व सफाई कंपनी नेचर ग्रीन के परियोजना प्रबंधक अभिलाष चौधरी के नेतृत्व में सफाई कर्मियों से जगह जगह से कूड़ा उठवाया जा रहा है।
नेचर ग्रीन कंपनी के परियोजना प्रबंधक अभिलाष चौधरी ने गुरुवार को बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर और मजबूत रखी जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किया जा रहे हैं। श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को दिक्कत ना हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जन्माष्टमी पर लगभग 50 गाड़ी अतिरिक्त लगाई गई हैं। जिसमें 8-8 घंटे की 3 सिफटों में ड्यूटी लगाकर निरंतर सफाई कराई जाएगी, इन गाड़ियों पर लगभग 50 हेल्पर दैनिक वेतन भोगी के रूप में रखे गए हैं। इन सभी गाड़ियों पर बैनर लगाया जाएगा जिससे उनकी पहचान हो सके। गाड़ियों के माध्यम से तुरंत कूड़ा उठाया जाएगा। रूट चार्ट बनाया गया है। प्रत्येक रूट पर दो सुपरवाइजर रहेंगे।
अभिलाष चौधरी ने आगे बताया कि जीपीएस और मथुरा सुविधा नगर निगम ऐप के माध्यम से गाड़ियों व अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से अपील की है कि कूड़े को उचित कूड़ेदान में ही डालें गंदगी न कर सहयोग करें। उन्होंने कर्मचारीयों से कहा कि कार्य में लापहरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा नेचर ग्रीन कंपनी के अधिकारियों की टीम भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहेगी। यहां आए हुए श्रद्धालु यहां से स्वच्छता का संदेश लेकर जाएं ऐसा हमारा लक्ष्य है।
रिपोर्ट - पं.उत्तम शर्मा ।