आगरा से चेन्नई के लिए भी चलाई जाए,वंदे भारत ट्रेन : रिंकू अग्रवाल,व्यापारी नेता


रेल मंत्रालय से आग्रह:आगरा से चेन्नई के लिए'वंदे भारत ट्रेन' चलाई जाना आवश्यक

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : व्यापारी नेता व सदस्य क्षेत्रीय रेल उ.परामर्श दात्री समिति रिंकू अग्रवाल ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा आगरा से कोटा जयपुर होते हुए उदयपुर तक के लिए जो 'वंदे भारत ट्रेन' चलाई जा रही है,उसका हम स्वागत करते हैं,क्योंकि रेल यात्रियों की मांग थी कि कोटा एजुकेशन हब होने के कारण विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी होती थी,इसके साथ-साथ जयपुर एवं उदयपुर पर्यटन नगरी है और हमेशा यात्रियों की इस रूट पर नई ट्रेन चलाए जाने की मांग रहती है। इस ट्रेन के चलने से रेल यात्रियों को उदयपुर तक आने-जाने में सुविधा होगी।

 इसके लिए हम रेल मंत्रालय को साभार धन्यवाद देते हैं,और मांग करते हैं कि आगरा से चेन्नई के लिए भी एक नई 'वंदे भारत ट्रेन' चलाई जाए,जिससे वहां जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।