मंसूरी : ग्लोबल आयुष समिट 2024 में आगरा(यूपी) के डॉ०एम.एम.कुरैशी हुए सम्मानित



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

मंसूरी : स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरणा लेकर मानव जाति की सेवा के लिए गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा प्रदान करने और समाज के गरीब,कमजोर और असहाय लोगों के असाध्य व जटिल रोगों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध 'संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी' द्वारा 14 व 15 सितम्बर को उत्तराखंड के मंसूरी में 5 वें ग्लोबल आयुष समिट 2024 का आयोजन किया गया। इस आयुष समिट में देश-विदेश से आये 100 से अधिक आयुष चिकित्सकों ने भाग लिया।

 ग्लोबल आयुष समिट 2024 में आयुष के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आगरा के डॉक्टर एम.एम.कुरैशी को नेचुरोपैथी एवं अरोमा थेरैपी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए ''आयुष लीजेंड अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयुष समिट में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ• आर•के• मिश्रा ने कहा कि संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित ग्लोबल आयुष सम्मिट 2024 और इससे पहले 2020 से लगातार आयोजित किए जा रहे सम्मान समारोह,आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में भारत को वैश्विक नेतृत्व की दिशा में बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी आयुष चिकित्सकों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए,आयुष चिकित्सा के महत्व को बढ़ावा देने और इसके माध्यम से जटिल रोगों को ठीक करने में मदद करने के लिए एक मंच प्रदान कर रही है।

प्रोफेसर डॉ•अरूण त्रिपाठी, (कुलपति, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय) ने कहा कि इन सम्मान समारोहों की श्रृंखला से आयुष चिकित्सा के स्थापित होने और लोगों को आयुर्वेदिक,होम्योपैथिक आदि पद्धतियों के प्रति जागरूक करने में काफी मदद होगी। यह समाज सेवा का बहुत बड़ा कार्य है,जो आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।

देश के कई राज्यों से आये आयुष चिकित्सकों ने जटिल से जटिल बीमारियों को किस प्रकार आयुष चिकित्सा से सरल सहज एवं हानि रहित तरीके से ठीक किया जाता है इस विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। व्याख्यान प्रस्तुत करने बाले चिकित्सकों में प्रमुख रूप से गुजरात से डॉ• जयेश एन• पटेल, नासिक,महाराष्ट्र से डॉ• संपदा ए जोशी, सोलापुर महाराष्ट्र से डॉ•दीपक सूर्यकांत पाटिल प्रमुख थे,वहीं विदेश से आये चिकित्सकों में पोलैंड से डॉ• शिवानी सूद,  यू के,बहरीन से डॉ•जेटल जगदीश देसाई  ने भी अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए और वड़ोदरा गुजरात से आये डॉ• जयश्री राथवा एवं कोलकाता के डॉ•शिवांशु शेखर आचार्य ने आयुष चिकित्सा सम्बन्धी शोध पत्र प्रस्तुत किए।