हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। लेक्मे एकेडमी पावर्ड वाय ऐप्टेक आगरा सेंटर का शुभारंभ आगरा की महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर के द्वारा फीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि रूप में रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व मंडलाध्यक्ष शरद चंद्र जी की गरिमामई उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सेंटर की प्रबंधक डॉक्टर पारुल सक्सेना ने लेक्मे द्वारा कराए जाने वाले वोकेशनल कोर्सेज-मेकअप,स्किन,हेयर,नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी की विस्तृत जानकारी दी कि किस प्रकार थोड़े ही समय में इन कोर्सेज के माध्यम से युवा अपना भविष्य एक 2500 बिलियन रुपए की इंडस्ट्री में सवांर सकते हैं। कोर्सेज को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, मशीनरी एवं इंटरनेशनल स्टैंडर्ड से करने के लिए उच्च स्तरीय एवं वेल ट्रेंड एण्ड एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी के साथ साथ हाई स्टैण्डर्ड ट्रेनिंग मटेरियल एवं कंटेंट लेक्मे एकेडमी की प्राथमिकता में है। इससे विद्यार्थी ब्यूटी एवं वैलनेस इंडस्ट्री में अपना कैरियर बना सकते हैं एवं वे ठीक प्रकार से अपना व्यापार भी करने में सक्षम हो सकते हैं।
नेशनल हेड मुरली जी ने बताया कि लेक्मे एकेडमी द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेज के माध्यम से हजारों युवा विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही रोजमर्रा के जीवन में हम कैसे जल्दी से अपने को संवार व निखार सकते हैं,उसके भी शॉर्ट टर्म कोर्सेज आमजन के लिए पर्सनल ग्रूमिंग के तहत उपलब्ध हैं।
मुख्य अतिथि महापौर ने अपने स्वयं के अनुभव साझा किए। विशिष्ट अतिथि शरद चंद्र जी ने देश-विदेश से प्राप्त ब्यूटी इंडस्ट्री की जानकारी से युवाओं को प्रेरित किया। आयोजन में अभिषेक बंसल,निधि सक्सेना,नेहा सक्सेना,काजल शाह एवं योगेश के राज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।