हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 3 नवम्बर,सिददीकी समाज का सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह सेन्ट जी.एस.पब्लिक इण्टर कॉलेज,ख्वासपुरा खेरिया मोड़ आगरा में आयोजित हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि जनाब जमाल सिददीकी (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा व जनाब शाहिद सिददीकी (राष्ट्रीय अध्यक्ष सिददीकी जमात) ऑफ़ इंडिया रहे। इनके अलाव (भारतीय जनता पार्टी) आगरा शोएब सिददीकी,प्रदेश अध्यक्ष नईम सिददीकी,अशफाक सैफी पूर्व उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष एवं बंटी ग्रोवर ब्रज क्षेत्र महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा,इरफान कुरैशी (करहल साहब (फिरोजाबाद) हाजी उमर साहब (मैनपुरी) बाबू खां साहब (मुरादाबाद) साहिद सिददीकी (रायबरेली) मौहम्मद इश्तियाक (दिल्ली) जनाब अदनान सिददीकी (एटा) जनाब सुबराती खान (दिल्ली) हाजी जैनुददीन सिददीकी साहब (एडवोकेट) सादाबाद, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में सिद्दीकी समाज के बच्चो का प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा लगभग 50 बच्चों का सम्मान किया गया।
बच्चों को पढ़ाई की ओर प्रेरित किया गया जिससे समाज को पढ़ा-लिखा बनाने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में सभी अतिथियों ने शिक्षा के प्रति समाज की एकता को बनाये रखने पर जोर दिया व जनाब जमाल सिददीकी जी का समाज की समस्याओं पर ध्यान इंगित किया उन्होंने अपने उद्बोधन मैं कहा कि ( मुस्लिम समाज ) के लोग हर क्षेत्र में होने चाहिए चाहे वह शिक्षा हो चाहे कोई अन्य में मुस्लिम समाज के लिए उनका संदेश है कि सभी पड़े आगे बढ़े देश की तरक्की में अपना योगदान दें सरकार की लाई हुई योजनाओं का लाभ उठाएं समस्याओं का पूर्ण रूप से निपटारा कराने का आश्वासन भी दिया समारोह में सिददीकी समाज के हाजियों का सम्मान सिददीकी जमात वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया व सभीबच्चों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सम्मलेन में चुनाव कराया गया। जिसमें कय्यूम सिददीकी को पुनः(मंडल अध्यक्ष) सिददीकी जमात का चुना गया व हाजी नौशे खां को (जिला अध्यक्ष) आगरा का चुना गया व (शहर अध्यक्ष) अकबर भाई उर्फ़ कल्लू भाई को चुना गया व मंडल की कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें मौ.जमील सिददीकी (मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष) रज्जाक भाई को (मंडल उपाध्यक्ष) हुसैन मौम्मद (मंडल उपाध्यक्ष) शहंशाह भाई (मंडल उपाध्यक्ष) जमील खां सिददीकी (मंडल उपाध्यक्ष) जैनिफ सिददीकी (मंडल उपाध्यक्ष) सरफुददीन (मंडल महासचिव) शकील सिददीकी (कोषाध्यक्ष) सलीम सिददीकी (सचिव) शहनाज सिददीकी (प्रदेश अध्यक्ष) महिला बिंग,आरिफ सिददीकी (मीडिया प्रभारी ) चुना गया व समाज की तरक्की के लिए जोर दिया गया। समारोह का आयोजन कर रही समिति के सदस्यों को भी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया व आज के समारोह की अध्यक्षता जनाब समसाद सेठी साहब ने की। संचालन जनाबअशफाक अहमद व हाजी इसराईल साहब ने किया।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के कय्यूम सिददीकी, रज्जाक सिददीकी, हाजी नौशे, हाजी शहंशाह, हाजी समसाद सेठी, हाजी इसराईल, शकील सिददीकी, सरफुददीन सिददीकी, हुसैन मौ. जमील सिददीकी, निजाम सिददीकी, चाँद बाबू सिददीकी, बाबुद्दीन सिददीकी आदि की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट -असलम सलीमी