सड़क सुरक्षा संकल्प के साथ रोमांचक रफ्तार के सफर का हुआ समापन



द आगरा ताज कार एंड बाइक रैली में प्रतिभागियों के रहे रोमांचक और सुखद अनुभव

हौंसलों और नियमों ने यात्रा को बनाया यादगार विजेताओं को मिला पुरस्कार 

प्रतियोगिताएं हारने जीतने के लिए नहीं सीखने के लिए : राजन सियाल

दो दिवसीय ताज कार एंड बाइक रैली में दिव्यांग और महिला प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। आगरा से लेकर बाह के दुर्गम जंगल फतेहपुर सीकरी से सटे राजस्थान की सीमा के गांव तक का सफर धक-धक करती बाइक और कार में सवार जुनून राइडर्स ने दो दिन तक रफ्तार की सीमा में रहकर जोश और जुनून का सफर तय किया। ताज महोत्सव के अंतर्गत द आगरा ताज कार एवं बाइक रैली के समापन पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। होटल क्लार्क शिराज पर आयोजित समापन समारोह में अतिथि एफएमएससीआई पूर्व अध्यक्ष राजन सियाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रविवार को सुबह 6:00 बजे मलपुरा ड्रॉपिंग स्टेशन से 75 बाइक और 50 कार में सवार 125 चालकों और नेविगेटर दल फतेहपुर सीकरी, जोधपुर झाल, यमुना पार,गंजौली घाट, पीपा पुल होते हुए होटल क्लार्क शिराज पर आयोजित सम्मान समारोह स्थल पर पहुंचे। रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी तीन वर्गों महिला पुरुष और युगल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के विजेताओं की घोषणा की गई। विशेष वर्ग में सेना और दिव्यांग प्रतिभागियों की दो दो टीम भी शामिल रहीं। रैली में उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, दक्षिण भारत, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आए प्रतिभागियों का साथ आगरा के राइडर्स ने भी दिया। सम्मान समारोह में विजयी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति के रूप में प्रमाण पत्र भेंट किए गए।

मोटर क्लब के चेयरमैन राम मोहन कपूर ने बताया कि ताज महोत्सव के अंतर्गत मोटर क्लब ऑफ आगरा, ताज रॉयल राइडर क्लब, प्रो बाइकिंग क्लब द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से दो दिवसीय कार एंड बाइक रैली आयोजित की गई । उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और स्वच्छ भारत का संदेश देना है। 

संरक्षक हर विजय सिंह वाहिया ने बताया कि राइडर्स को रोड मैप दिया गया था जिसके आधार पर उन्हें नियमों के अंतर्गत दुर्गम रास्तों से होकर सफर को तय करना था। जिसे प्रतिभागियों ने मॉनिटरिंग टीम के संरक्षण में सावधानीपूर्वक अनुशासन के साथ तय किया।

सम्मान समारोह के अतिथि एफएमएससीआई के पूर्व अध्यक्ष राजन सियाल ने कहा प्रतियोगिताएं हारने जीतने के लिए नहीं बल्कि सीखने के लिए होती हैं। ताज कार और बाइक रैली में प्रतिभागियों ने जिस तरीके से अनुशासन और नियमों के बंधन के साथ समय सीमा में अपनी दूरी तय की निश्चित ही सराहनीय है। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

महिला राइडर्स बनी सशक्तिकरण की मिसाल :

ताज कार एंड बाइक रैली में मुख्य आकर्षण दिव्यांगों के साथ महिला राइडर्स रहीं। रैली को लीड करते हुए महिला राइडर्स ने अपने जोश और जुनून के साथ रफ्तार को रोमांचक बनाया। 

टीएसडी फॉर्मेट पर चुने गए विजेता 

अध्यक्ष ने बताया कि ताज कार एंड बाइक रैली  टीएसडी फॉर्मेट यानी टाइम डिस्टेंस और डेस्टिनेशन पर आधारित थी। रैली में वाहन की गति निर्धारित थी। रैली को मुख्य रूप से तीन श्रेणियां में विभाजित किया गया था। फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा निर्धारित नियम और मापदंडों पर ही रैली संपन्न हुई। 

इनकी रही मौजूदगी :

समापन समारोह के दौरान प्रमुख रूप से मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राम मोहन कपूर,संरक्षक हर विजय सिंह बाहिया, रैली संयोजक सुदेव बरार, प्रवीण सिकरवार, बिलाल अहमद, अभिनंदन शर्मा, विवेक,सुखबीर, कार्यक्रम संचालक रीनेष मित्तल आदि मौजूद रहे ।

उम्र को हराकर 62 वर्षीय जितेंद्र ने दिखाया जोश :

ताज कार एंड बाइक रैली में युवा प्रतिभागियों के साथ आगरा के 62 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने रफ्तार रोमांच के साथ उम्र को हराकर अपने जोश को दिखाया। कार नौसिखिया कैटेगरी में जितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त कर सभी को चौंका दिया। 

यह रहे विजेता :

कार अनिपुण कैटिगरी :

प्रथम रजनीश 

द्वितीय नरेंद्र अत्रि 

तृतीय शालिनी राहुल

कार नौसिखिया  श्रेणी :

प्रथम मनीष जैन 

द्वितीय मृदुल 

तृतीय जितेंद्र 

कार महिला श्रेणी :

प्रथम सुनीता 

द्वितीय रीना झा 

तृतीय वनिश्री

कार प्रोफेशनल कैटिगरी :

प्रथम रुद्रांग सो -डे

द्वितीय शैलेंद्र 

तृतीय चंद्राशीष राय

बाइक महिला कैटिगरी :

प्रथम सुपर्णा 

द्वितीय शबनम बानो 

तृतीय अनुष्का कंसल

बाइक डबल कैटिगरी :

प्रथम सिकंदर सलमान

द्वितीय इशांत अग्रवाल 

तृतीय शिवम झा 

बाइक ओपन कैटिगरी :

प्रथम वजाहत निजामी 

द्वितीय एसआनंद राज 

तृतीय पुष्पेंद्र कुमार