रायभा प्रकरण से आक्रोशित वैश्य समाज,सुरक्षा एवं कार्रवाई और माफी की मांग पर अड़ा :
जल्द ही करेंगे महापंचायत और जताएंगे कड़ा विरोध :
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। अग्रसेन भवन,लोहामंडी स्थित पुष्पांजलि सभागार में वैश्य एवं व्यापारिक समाज की ओर से गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई,जिसमें पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र एवं प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी द्वारा वैश्य समाज के प्रति की गई अपमानजनक,आपत्तिजनक और धमकीपूर्ण टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
प्रेस वार्ता में उपस्थित वैश्य एवं व्यापारी वर्ग ने बताया कि रामेश्वर चौधरी द्वारा रायभा स्थित पेट्रोल पंप संचालक अनुराग अग्रवाल को फोन पर न केवल धमकी दी गई,बल्कि पूरे वैश्य समाज को अपमानित करते हुए “चर्बी उतरवाने” जैसे असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया गया। उन्होंने वैश्य समाज को डिफॉल्टर तक कहा,जो पूरी तरह निंदनीय, अनैतिक और अक्षम्य अपराध है।
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति को धमकाने का मामला नहीं है,बल्कि पूरे वैश्य समाज और व्यापारी वर्ग का अपमान है। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के वायरल होने के बाद न केवल आगरा,बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र के व्यापारी और वैश्य समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
वैश्य समाज ने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके पुत्र द्वारा पूर्व में भी वैश्य समाज के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता रहा है। लगभग 25 वर्ष पूर्व अछनेरा स्थित हरप्रसाद जूनियर हाई स्कूल (वर्तमान अछनेरा इंटर कॉलेज) के प्रबंधन पर फर्जी तरीके से कब्जा कर वैश्य समाज का उत्पीड़न किया गया था। यह सिलसिला समय-समय पर विभिन्न रूपों में चलता रहा है।
प्रेस वार्ता में "अग्रवाल समाज " खेरिया मोड़ के महामंत्री अखिलेश अग्रवाल,भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल,राष्ट्रीय आगरा सेना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल तथा युवा अग्रबंधु महासभा के संस्थापक अध्यक्ष नीरज अग्रवाल सहित समाज के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक पूर्व विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होती और वे अपने अमर्यादित बयान के लिए समाज से सार्वजनिक माफी नहीं मांगते,वैश्य एवं व्यापारी समाज का विरोध लगातार जारी रहेगा।
वैश्य समाज ने आगरा के प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि अनुराग अग्रवाल की निजी सुरक्षा एवं उनके पेट्रोल पंप की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए,क्योंकि वायरल ऑडियो में दी गई धमकी गंभीर स्वरूप की है।
वैश्य एवं व्यापारी वर्ग ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा,जिसकी पूरी जिम्मेदारी आगरा प्रशासन की होगी।
समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वैश्य वर्ग सदैव राष्ट्रहित और समाजहित में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। भाजपा के गठन काल से ही वैश्य समाज उसका प्रबल समर्थक रहा है,लेकिन यदि भाजपा नेतृत्व ने इस मामले में उचित कदम नहीं उठाया तो समाज शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात रखेगा और लोकतांत्रिक तरीके से बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा।
प्रेस वार्ता के अंत में वैश्य समाज ने घोषणा की कि आगरा एवं आसपास के जिलों के वैश्य प्रतिनिधियों की एक महा पंचायत शीघ्र आयोजित की जाएगी, जिसमें इस प्रकरण पर आगे की रणनीति और आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
इस अवसर पर अग्रवाल संगठन सेवला के महामंत्री राकेश गोयल,अग्रवाल समाज जयपुर हाउस के संजीव जैन, वैश्य एकता परिषद के विकास अग्रवाल, अग्रवाल समाज जयपुर हाउस के शरद मित्तल,वैश्य समाज कागारौल के मोहित गुप्ता,अग्रवाल समाज खेरिया मोड़ के सचिव आशीष सिंघल,प्रचार मंत्री अग्रवाल समाज शिवनारायण अग्रवाल,सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा अर्जुन नगर मंडल आदित्य अग्रवाल,वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव किशन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।