महाराजा महाविद्यालय ने अंतिम वर्ष परीक्षा हेतु जारी किए दिशा-निर्देश




महाराजा के छात्रों को नहीं कराना होगा एसआईएस रजिस्ट्रेशन-प्राचार्य डाॅ डी पी शुक्ला

मदन साहू की रिपोर्ट।

         छतरपुर(मध्यप्रदेश)।/ कोरोना के चलते मार्च में स्थगित की गई शेष वार्षिक परिक्षाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा केवल फाइनल ईयर या सेमेस्टर के लिए ओपन बुक प्रणाली से पुनः कराने का निर्णय लिया गया है।जिसको लेकर स्थानीय शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर  महाराजा महाविद्यालय ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षा सम्पन्न कराने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।जारी निर्देशानुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र सूचना प्रणाली एसआईएस में रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।बल्कि  परीक्षार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर बनी अपनी स्टूडेंट लाॅगिन आइडी पर अपने रोल नंबर का प्रयोग करके लाॅगिन कर  प्रश्नपत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेगें।इसके अलावा पेपर छात्रों की महाविद्यालय में दर्ज  ईमेल पर भी भेजा जाएगा और छात्र प्रश्नपत्र महाविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकेंगें।यह प्रश्नपत्र प्रत्येक विषय के लिए एक ही होगा,जो विषय के पेपर की संख्यानुसार खण्डों में बांटा गया होगा।जिसमें प्रत्येक पेपर के लिए पांच-पांच प्रश्नों को आंतरिक विकल्प के साथ रखा गया है।जिसके प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 300 शब्दों में देना होगा।इन प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करके परीक्षार्थियों को इनके उत्तर ओपन बुक प्रणाली से ए फोर साइज यानि फोटोकॉपी पेपर साइज के प्लेन या लाइनिंग पेज की उत्तरपुस्तिका बनाकर  लिखने होंगें।प्रत्येक उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा प्रवेश पत्र की फोटोकाॅपी लगाने के साथ ही उत्तरपुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर छात्र को अपना रोल नंबर,विषय,प्रश्नपत्र,प्रश्नपत्र कोड,नामांकन क्रमांक और समय -सारणी के अनुसार दिनांक अवश्य डालनी होगी।उत्तरपुस्तिकाओं को निर्धारित संग्रहण केन्द्र पर समय पर एक साथ जमा करना होगा।जिसे विशेष परिस्थितियों में डाक द्वारा भी भेजा जा सकेगा।
          इस ओपन बुक प्रणाली से आयोजित होने वाली अंतिम वर्ष की परिक्षाओं के लिए महाविद्यालय द्वारा जल्द ही समय-सारणी और संग्रहण केन्द्र जारी किए जाएंगें। परीक्षा संबंधी परीक्षार्थियों की समस्याओं को सुलझाने महाविद्यालय द्वारा चार सदस्यीय छात्र सहायता सेल का गठन किया गया है।जिसमें विज्ञान समूह के लिए डाॅ पी के खरे मोबाइल 9425142216,कला समूह के लिए डाॅ आर एस सिसोदिया मोबाइल 9406965417,वाणिज्य समूह के लिए डाॅ मुलायम सिंह यादव मोबाइल *9893095606* और तकनीकी सहायता हेतु श्री वैभव गुप्ता मोबाइल 9893070156 को प्रभारी बनाया गया है।

प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों को मिला जनरल प्रमोशन,नहीं देनी होगी परीक्षा-

  प्राचार्य डाॅ डी पी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि    महाराजा महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर को छोड़कर सभी छात्रों को परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी।बल्कि प्रथम वर्ष के छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन को 100 प्रतिशत मानते हुए रिजल्ट जारी किया जाएगा।वहीं द्वितीय वर्ष के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन का 50 प्रतिशत और गत वर्ष के परीक्षा परिणाम का 50 प्रतिशत मानते रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के उपरांत छात्रों के अगली कक्षा में प्रवेश हेतु फीस जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

इनका कहना है -
        महाराजा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए  एसआईएस रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।परीक्षार्थियों को महाविद्यालय की बेवसाइट पर बनी उनकी स्टूडेंट लाॅगिन आइडी  के जरिए सभी प्रश्नपत्र  उपलब्ध कराए जाएगें।परिक्षार्थी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी अपुष्ट पोस्ट से भ्रमित न हों और महाविद्यालय द्वारा जारी अधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें और जागरूक रहें। प्रथम और द्वितीय वर्ष को जनरल प्रमोशन दिया गया है।जिसका रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।परिणाम जारी होने के उपरांत छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। 

(डाॅ डी पी शुक्ला,प्राचार्य शासकीय महाराजा स्वशासी  महाविद्यालय छतरपुर )