भारत के साथ-साथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हिन्द महासागर में चीन को घेरने के लिए तैयार हैं। अगर अब ड्रैगन ने कोई भी हिमाकत की तो उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा। पहले भी भारतीय नौसेना यूएसएस निमित्ज, ऑस्ट्रेलियाई, जापानी नौसेनाओं के साथ अभ्यास कर चुकी हैं। इसके बाद एक बार फिर भारतीय नौसेना अमेरिकी नौसेना के जहाज यूएसएस रोनाल्ड रीगन के साथ 12 अक्टूबर को अभ्यास करेगी जिसे 'पासेक्स' का नाम दिया गया है।
भारत से रक्षा समझौता होने के बाद हिन्द महासागर में चीन की घुसपैठ रोकने के लिए अमेरिका ने भी निगरानी बढ़ा दी है। हिन्द महासागर (आईओआर) में चीन की घुसपैठ रोकने के लिए अमेरिका ने अंडमान से लेकर डिएगो गार्सिया तक अपनी निगरानी बढ़ा दी है। परमाणु शक्ति से चलने वाला अमेरिकी नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस रोनाल्ड रीगन लगातार उस पूरे इलाके में चक्कर लगा रहा है जहां से चीन समुद्री सीमा में घुसपैठ कर सकता है। पिछले माह अमेरिकी नौसेना के निमित्ज क्लास का एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस रोनाल्ड अंडमान के पास पहुंचा था।(सा. पंचायत काल)