मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, पहले कॉरिडोर में सबसे सर्वप्रथम तीन स्टेशन बनेंगे ।
- दिसंबर में होगा स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू
- 26 माह में 272 करोड़ में बनेंगे तीनों स्टेशन
- सबसे पहले फतेहाबाद रोड बसई और ताज के पूर्वी गेट पर बनेंगे
आगरा।( प्रवीन शर्मा )
आगरा में मेट्रो के सबसे पहले तीन स्टेशन पहले कॉरिडोर में बनेंगे। 272 करोड़ रुपये से शुरू होने वाले मेट्रो के स्टेशनों का काम दिसंबर में नजर आने लगेगा। स्टेशनों के पूरा होने का समय 26 माह निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने तीन स्टेशनों का प्रस्ताव यूरोपीय संघ बैंक को भेज दिया है। बैंक से अनुमति मिलते ही तीनों स्टेशनों के टेंडर जारी होंगे।
मेट्रो की शहर में लंबाई 30 किलोमीटर है। सिकंदरा से ताजमहल के पूर्वी गेट तक 16 किमी और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरा कॉरिडोर 14 किमी लंबा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन पहले कॉरिडोर को बनाएगी। इसमें तीन स्टेशन फतेहाबाद रोड , बसई और ताज के पूर्वी गेट के निकट बनेंगे। तीन माह पूर्व यूरोपीय संघ बैंक से अनुमति के बाद टेंडर जारी किए गए थे। इसके लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया था। तीनों स्टेशनों का प्रस्ताव 290 करोड रुपये था। पिछले सप्ताह फाइनेंशियल बिड में सेम बिल्डवेल ने बाजी मार ली। उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि फतेहाबाद, रोड बसई और ताज के पूर्वी गेट स्टेशन एलिवेटेड होंगे। इनकी कुल लंबाई 4 किमी होगी। सबसे पहले फतेहाबाद रोड पर काम शुरू होगा। बाद में बसई और ताजमहल पूर्वी गेट को शामिल किया जाएगा उन्होंने बताया कि ताजमहल, जामा मस्जिद और आगरा किला स्टेशन अंडर ग्राउंड होंगे।