विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल ने रक्तदान कर दी कारसेवकों को श्रदांजलि




 आगरा। (प्रवीन शर्मा )

 विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल आगरा महानगर ने अयोध्या में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

लोकहितं ब्लड बैंक कमला नगर रविवार को लगाए गए शिविर में 

 विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष ने दीपक अग्रवाल ने बताया कि बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता तन-मन से ही नहीं, जरूरत पड़ने पर खून से भी समाज की रक्षा करने का कार्य करता है और करता रहेगा। रक्तदान शिविर  के संयोजक बजरंग दल के महानगर संयोजक अनूप वर्मा रहे। रक्तदान शिविर में बजरंग दल के प्रांत संयोजक राजेश त्यागी,  कार्याध्यक्ष विनोद माहौर, सह मंत्री निशांत सिकरवार, उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, विभाग गोरक्षा प्रमुख बंटी ठाकुर , गौरक्षा प्रमुख अनुपम पंडित, सह विद्यार्थी प्रमुख मुकुल गुलजार, रिंकू चौधरी, सह मिलन प्रमुख रामकुमार वर्मा, जितेंद्र  शर्मा, विनोद शर्मा, दीपक जैन, कपिल त्यागी, अतुल शर्मा, दिलीप चौहान, ललित अग्रवाल,शिवम दुबे,  आशीष दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।