करोड़ों की जमीन का विवाद : गुमशुदगी, अपहरण और गोली लगने की घटना बनी पहेली



सवांददाता, के,के,कुशवाहा


आगरा। मलपुरा कस्बे में गुरुवार की रात करीब 8 बजे कॉलेज संचालक इरफान ने थाना पहुंचकर परिचित प्रमोद के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी। इसके 15 मिनट बाद ही प्रमोद ने पुलिस को फोन करके कहा कि इरफान ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच करोड़ों रुपयों की संपत्ति का विवाद है। गोली लगना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है जिसकी जांच मलपुरा पुलिस द्वारा की जा रही है।


दरअसल संत कबीर नगर इंटर कॉलेज खवासपुरा के प्रबंधक इरफान की जमीन थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड बसई के पास मौजूद है। जमीन का सौदा प्रमोद निवासी धनौली ने कराया है। इरफान बुधवार की शाम प्रमोद से मिलने की कह कर गया था। उन्होंने बताया कि उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। वह देर रात तक घर नहीं लौटा। दोपहर 1 बजे थाना शाहगंज पुलिस को प्रमोद ने अनहोनी की आशंका जताते हुए इरफ़ान के गुमशुदगी की तहरीर दी।


गुरुवार को इरफान ने मलपुरा थाना पहुंचकर आरोप लगाया कि उसका प्रमोद ने अपहरण किया। उसे कमरे में बंद कर दिया। प्रमोद ने इरफान से जमीन संबंधी कागजात पर भी अंगूठा लगवा लिया। पुलिस इरफान से जानकारी प्राप्त कर ही रही थी कि तभी 15 मिनट बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर नगला शंकरलाल में गोली चलने की सूचना मिली। बताया गया कि गोली प्रमोद के लगी है।


इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मलपुरा पुलिस सहित नवागत एसपी पश्चिम भी मौके पर जांच करने के लिए पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रमोद को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल गहनता से की जा रही है।