जहरीली गैस के चलते सफाई कर्मचारी गौतम सिंह की मौत



आगरा। 

- थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम में चल रहा था ,एडीए की सीवर लाइन में काम।

- सीवर लाइन का काम देख रही, भारतीय इंजीनियरिंग पर लगाए सुरक्षा उपकरण न देने के आरोप,

- परिजनों का इमरजेंसी पर हंगामा पुलिस से हुई नोकझोंक।


- पुलिस सब को मोर्चरी ले जाने पर अड़ी, परिजन मौके पर ठेकेदार को बुलाने पर अड़े।

कर्मचारी की मौत पर वाल्मीकि समाज और कर्मचारी नेता एस एन मेडिकल कॉलेज पर कर रहे हैं हंगामा।

थाना पुलिस ..कर्मचारी नेताओं और परिजनों को समझाने में जुटा।