सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा । आगरा के कस्बा बरहन में दिन रविवार को दिवाकर समाज समिति ने स्वच्छता के जनक, शिक्षा पर विशेष बल देने वाले राष्ट्रीय सन्त बाबा गाडगे का 65वां परिनिर्वाण दिवस मनाया। सर्वप्रथम समिति अध्यक्ष अशोक कुमार जी ने बाबा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद बारी बारी से सभी ने पुष्प अर्पित कर बाबा जी को नमन किया। सन्त गाडगे जीवन पर्यंत मानव सेवा में लगे रहे और अंधविश्वास, पाखण्डवाद की कुरीतियों को खत्म करने का प्रचार करते रहे। इस शुभ अवसर पर कमेटी संरक्षक डॉ अवधेश दिवाकर, सर्वेश सिंह, अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष संजय दिवाकर, विकास माथुर, जीतू और सभ्य उपस्थित रहे।