सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। यहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। दरअसल मामला बीती रात का है। जहां अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया।
पीड़ित ज्वेलर्स दुकान मालिक के अनुसार चोरी करने आए चोर ₹2.8 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। चोरी की घटना की जानकारी होते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास के सीसीटीवी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरी की घटना कैद हो गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की घटना में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से बेखौफ चोर ज्वेलर्स की दुकान वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि इस मामले में थाना खंदौली पुलिस ने पीड़ित दुकान स्वामी की तहरीर पर धारा 380 यानी चोरी का अभियोग दर्ज कर लिया है और खुलासे के प्रयास तेज कर दिए हैं तो वहीं पुलिस जल्द ही खुलासे का दावा भी कर रही है।