बाट मांप विभाग ने 40 लाख से ज्यादा शमन शुल्क वसूला



-  सबसे ज्यादा राशन डीलरों से किया  अर्जित।


- गैस एजेंसी, पेट्रोल और डीजल पंपों पर भी कसा शिकंजा।


- पिछले साल 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक चला गया  सक्रिय अभियान।


आगरा। प्रवीन शर्मा

बाट मांप विभाग ने पिछले वर्ष 1 जनवरी 2020 से 31दिसंबर 2020 तक पेट्रोल-डीजल पंपोंऔर गैस एजेंसी समेत तमाम प्रतिष्ठानों के खिलाफ सक्रिय अभियान चलाते हुए 40 लाख से ज्यादा का शमन शुल्क वसूला।  इनमें राशन डीलर, बुलियन व्यापारी, मिठाई और गला किराना  विक्रेता मुख्य  थे। 

        इस संबंध में जानकारी देते हुए बांट माप के जिला प्रभारी सुमित्रानंदन द्विवेदी ने बताया कि पिछले साल 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक बाट माप विभाग के सहायक नियंत्रक सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाया गया था।  इसमें विभाग ने 40 लाख 26 हजार 800 का शमन शुल्क  प्राप्त किया।  अभियान के तहत पेट्रोल व डीजल पंपों से लेकर सब्जी विक्रेता तक पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 694 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।


  इनके खिलाफ हुई कार्रवाई


पेट्रोल एवं डीजल पंप, गैस एजेंसी व होकर, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, आटा चक्की व मिल, बुलियन व्यापारी, मिठाई विक्रेता, बेकरी व कन्फेक्शनरी, गल्ला किराना विक्रेता, फल सब्जी विक्रेता आदि।