सेठ श्याम लाल इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया




" काश मेरी जिंदगी में सरहदों की कोई शाम आए।

काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए।

ना खौफ है मौत का ना आरजू है मौत की।

जब कभी भी जिक्र हो शहीदों का,

काश मेरा ही नाम आए, काश मेरा ही नाम आए।" 


 आगरा।हि. वार्ता

 72 वें गणतंत्र दिवस को भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है आज के दिन हमारे देश को सन 1950 में संविधान मिला था| जो हमें बताता है कि हमें अधिकारों के साथ-साथ हमारी देश के प्रति कर्तव्य भी है|सभी देशवासी हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं |भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर शहीदों के प्रति आज के दिन सभी देशवासियों के हृदय में श्रद्धांजलि होती है| कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं भारत के वैज्ञानिकों ने  विश्व के सभी देशों से पहले कोविड-19 की वैक्सीन को भारत के वैज्ञानिकों ने दिन रात परिश्रम करके वायरस को डिकोड करके टीका तैयार कर मानवता के कल्याण हेतु एक इतिहास रचा है।


 आज सेठ श्यामलाल इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ हर्ष उल्लास के साथ कॉलेज की प्रांगण में मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा के अध्यक्ष धर्म गोपाल मित्तल एवं नवोदय शाखा की एवं मां की रसोई के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान हेमंत सिंघल जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ  कॉलेज के प्राचार्य श्रीमान पवन अग्रवाल जी,भारतीय जनता पार्टी की महानगर महिला प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमलता अग्रवाल जी धर्म गोपाल मित्तल एवं हेमंत सिंघल जी द्वारा मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।


*कॉलेज प्रांगण में धर्मगोपाल मित्तल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया|*


 स्कूल के बच्चों द्वारा  राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गानों के माध्यम से बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई| कार्यक्रम की समाप्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने वाले सभी बच्चों को  पुरस्कृत किया गया|  विद्यालय के सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई।