किसान और सरकार की आज की बैठक भी बेनतीजा





नई दिल्ली। (हि. वार्ता )

किसानों के साथ सरकार की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं। सरकार ने आज की बैठक में साफ कर दिया कि वह कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तो किसान नेताओं ने भी तीखे तेवर अपना लिए हैं- जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, उनकी घर वापसी नहीं होगी। अब दोनों की बातचीत के लिए अब एक और नयी तारीख 15 जनवरी तय हुई है। जबकि सरकार ने रास्ता न निकलते देख कहा है- अब फैसला सुप्रीम कोर्ट करे तो बेहतर।