भारत विकास परिषद द्वारा बालिका सप्ताह का तृतीय एवं समापन कार्यक्रम




आगरा।हि. वार्ता

सेवा व संस्कारों के कार्यो को आगे बढ़ाते हुए  24 जनवरी 2021 "राष्ट्रीय बालिका दिवस"को भारत विकास परिषद् द्वारा पूरे देश में "राष्ट्रीय बालिका सप्ताह" (16 जनवरी से 24 जनवरी 2021) के  रूप में "बेटी है तो सृष्टि है"  स्लोगन के साथ मना रहा है।  

बालिकाओं को समर्पित इस आयोजन को भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

    आज तारीख 20 जनवरी 2021 को "मां की रसोई" मां कामाख्या देवी मंदिर के पास ,हाथी घाट आगरा में बालिकाओं को स्वेटर एवं कंबल का वितरण किया गया . कार्यक्रम का समापन समारोह में गरीब ,वृद्ध ,बच्चों एवं विकलांग लोगों को स्वादिष्ट भोजन बैठकर खिलाया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  ब्रज प्रांत अतिरिक्त  वित्त सचिव  श्रीमान राजकमल शर्मा  ,ब्रज प्रांत प्रकल्प प्रभारी  रीता मित्तल एवं मां की रसोई  पदाधिकारी  श्रीमान विकास जैन जी ,आगरा के प्रमुख सर्राफा व्यवसाई अनुराग गर्ग एवं संतोष गर्ग जी की गरिमामई उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष धर्मगोपाल मित्तल ने की एवं मंच व्यवस्था महिला संयोजिका श्रीमती विमलेश शर्मा जी के द्वारा की गई।


कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती चमन वार्ष्णेय, रुचि अग्रवाल ,अनूप वार्ष्णेय लवी गोयल, बबीता मित्तल ,शालिनी सिंघल, ज्योति गर्ग ,कल्पना अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली एवं शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान विनय गोयल जी ने सभी आगंतुक महोदय का आभार व्यक्त किया।