ट्रैक्टर-ट्राली के साथ दिल्ली कूच कर रहे किसानों को आगरा पुलिस ने रोका, हुई झड़प

 


सवांददाता, के,के,कुशवाहा




आगरा । भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में गांव बमरौली कटारा और घड़ी वृंदावन से ट्रैक्टर लेकर दिल्ली जा रहे किसानों के दल को पुलिस ने रोक दिया। ट्रैक्टरों से दिल्ली जाने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भाकियू के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया के निवास पर पहुंच गई और उनके साथ-साथ उनके समर्थकों को दिल्ली जाने से रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस और किसानों की झड़प भी हुई लेकिन पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर को निकलने नहीं दिया। रमाडा होटल के पास बैरियर डालकर चेकिंग भी शुरू कर दी गई। पुलिस की इस कार्रवाई से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।



किसान बिल के विरोध में दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के नेताओं ने पिछले दिनों आह्वान किया था कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ प्रदर्शन होगा। किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे। इस आव्हान के बाद से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दिल्ली जाने की तैयारियों में जुट गए थे।


मंगलवार को गणतंत्र दिवस है और इससे पहले ही भारी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचना चाहते हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह लवानिया के नेतृत्व में भी रविवार को 2 दर्जन से अधिक किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर दिल्ली स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के लिए एकत्रित होकर निकल रहे थे लेकिन पुलिस मौके पर पहुँच गयी और किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया गया।



इस घटना से किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए। किसान जहां दिल्ली जाने को लेकर अड़े रहे तो पुलिस भी मोर्चे पर डटे रही और चारों ओर पुलिस बल तैनात जगह-जगह किलेबंदी कर दी गई जिससे कि कोई भी किसान आगे ना बढ़ सके। फतेहाबाद रोड के रमाडा होटल और एक्सप्रेस वे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टरों की चेकिंग शुरू कर दी गई ।


भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया

पुलिस व प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध किया। उनका कहना था कि प्रशासन किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों ने साफ कहा कि प्रशासन चाहे जितना भी जोर लगा ले मगर वे ट्रेक्टर ट्राली के साथ दिल्ली जाकर रहेंगे और किसान बिल वापसी के आंदोलन में शामिल होंगे।


फिलहाल किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे कोई भी किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दिल्ली की ओर कूच ना कर सके।