- एस एस डिग्री कॉलेज में स्टोर थी भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां।
- कॉलेज से हो रहा था अवैध दवाइयों का कारोबार
आगरा। दवाइयों के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसते हुए औषधि विभाग और पुलिस ने गुरुवार को दयालबाग के खासपुरा स्थित ईएसएस डिग्री कॉलेज में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा पकड़ा। कॉलेज से तस्करी की जा रही लाखों रुपया की क़ीमती इन दवाओ की संचालक बिल भी नहीं दिखा सका ।ड्रग विभाग को छापेमारी में सैकड़ों कॉटन किडनी और डायलसिस से सम्बंधित दवाओं ओर किट मिली है
मिली जानकारी के मुताबिक औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि दयालबाग के ईएसएस डिग्री कॉलेज में अवैध दवाओं का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद औषधि निरीक्षकों ने सहा़यक आयुक्त औषधि अखिलेश जैन के निर्देशन में कार्यवाही को अंजाम दिया। औषधि विभाग की टीम ने मौके से काफी तादाद में भंडारित दवाइयां बरामद की।
कार्यवाही के दौरान औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक, राजकुमार शर्मा, अनिल कुमार आनंद मथुरा, सुनील कुमार फिरोजाबाद, दीपक कुमार हाथरस आदि मौजूद रहे।