विद्युत प्रबंधन के खिलाफ सभी अभियंता लामबंद आंदोलन की चेतावनी।7

 



लखनऊ। प्रेमशर्मा

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ, लेसा क्षेत्र की आपात बैठक संपन्न हुई, जिसमें वाराणसी क्षेत्र के लगभग सैकड़ों विद्युत अभियन्ताओं ने प्रतिभाग किया। अभियन्ताओं में पनप रहे रोष एवं आक्रोष के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया कि यदि विद्युत अभियन्ताओं की प्रताड़ना का क्रम उच्च प्रबन्धन द्वारा जारी रहा तो सभी अभियन्ता लोकतांत्रिक आन्दोलनात्मक कदम उठाने हेतु बाध्य होंगे जिसकी सीधी जिम्मेदारी उच्च प्रबन्धन की होगी। पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री से सार्थक हस्तक्षेप की अपील की।

विद्युत अभियन्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि ऊर्जा निगमों में स्वस्थ कार्य का वातावरण एवं धरातल पर कार्य करने हेतु समय व संसाधन न दिए गए तो शीघ्र ही सभी विद्युत अभियंता आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे। बैठक में अभियंताओं के प्रति पॉवर कॉरपोरेशन एवं डिस्कॉम प्रबंधन के विद्वेषपूर्ण  रवैये, उत्पीड़नात्मक कार्यवाही चलाने का अभियान, सुबह 8 बजे से रात 10-11 बजे तक तरह तरह की सूचनाएं एवं वीसी में उलझाए रखने  जैसे मामले शीर्ष पर है।जबकि धरातल पर कार्य करने हेतु समय ना देना, दिन प्रतिदिन कि समस्याओं को दूर करने के लिए ओ एंड एम फंड निर्गत ना करना,भय का वातावरण दे कर अभियंताओं को हतोत्साहित करना, अवकाश के दिन लगातार कार्य करना, कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अभी भी निविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध ना कराने के बावजूद प्रबंधन द्वारा कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही ना करना आदि जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रबंधन को सभी गलत, द्वेषपूर्ण कार्यवाहियों को समाप्त कराते हुए उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों का अभियान समाप्त करने की चेतावनी दी गई द्य यदि ऐसा नहीं हुआ तो सभी अभियंता आंदोलन की राह पर चल पड़ेंगे।