प्रेमशर्मा,लखनऊ।
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने कई विभागों में सम्बंधता के नाम पर कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महासंघ की तरफ से कहा गया है कि एक तरफ कोरोना संक्रमण से हर संवर्ग परेशान है दूसरी तरफ आला अफसर कर्मचारियों से खुन्नस निकालने के लिए उनका लम्बी दूरी से सम्बंद्धता कर उनका अप्रत्यक्ष उत्पीड़न कर रहा है।
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक आपात वर्चुअल बैठक सतीश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें महासंघ को संज्ञान में आया है आवश्यक सेवा से जुड़े विभागों में विभागाध्यक्ष द्वारा दंडात्मक रूप में परेशान करने के लिए अन्य जिले या जिले में ही अन्यत्र कार्यालयों में संबंध किया जा रहा है , जो कि सरकार द्वारा जारी शासनादेश के विरुद्ध है। महासंघ ने मुख्यमंत्री से गुहार की है कि इस प्रकरण पर शासन द्वारा जांच की जाए एवं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने अत्यंत रोष व्यापत करते हुए बताया कि शासन द्वारा तत्काल इस पर कार्यवाही करे अन्यथा महासंघ विरोध करते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होगा।बैठक में अमित कुमार शुक्ला ,अभय सिंह, विजय प्रकाश श्रीवास्तव , राम कुमार धानुक, अनुराग सिंह भदोरिया, अभिनव त्रिपाठी, अमित खरे, अकील सईद बबलू, रघुराज प्रताप सिंह ,सुनील कुमार सुजीत आर्य, रामेंद्र मिश्रा, आदि शामिल थे।