यूपी बिग ब्रेकिंग--

  



हिन्दुस्तान वार्ता। लखनऊ

उप्र में मन में फेरबदल को लेकर सियासी हलचल तेज है ।। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपना मप्र का दौरा बीच में ही रद्द करके लखनऊ लौट आई हैं । अब जो समीकरण बन  रहे हैं वह इस प्रकार है - 

अरविंद शर्मा - उप मुख्यमंत्री 

केशव प्रसाद मौर्य- प्रदेश अध्यक्ष 

बन सकते हैं । माना जा रहा है कि स्वतंत्र देव की कार्यशैली को लेकर संगठन में नाराज़गी थी ।।