प्रेमशर्मा,लखनऊ।
भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एस डी एम सदर,एसीपी गाजीपुर, थानाध्यक्ष गाजीपुर लखनऊ के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही एस डी एम सदर द्वारा अपने पद पर रहते हुवे अवैध व अनैतिक रूप से अर्जित की गयी सम्पति की जांच की मांग भी की गई।
उन्होंने पत्र में कहा कि शिव शक्ति पीठ शनि देव मंदिर ए ब्लॉक इन्दिरानगर न तो विवादित कुर्क सम्पति है।यहाँ पर बरसो से पूजा पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठान होते आये है। 22 नवम्ब्र 2010 को पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट में मंदिर का स्पष्ट वर्णन है।बावजूद इसके एसडीएम सदर कुछ भी मानने को तैयार नही। उन्होंने,थानाध्यक्ष गाजीपुर, एसीपी गाजीपुर ने मेरे साथ 1 जून को मेरे साथ अभद्रता करते हुए जान से मरवाने की धमकी दी। यही नही उन्होंने फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा कि यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी ेकउ सदर,एसीपी गाजीपुर, थानाध्यक्ष गाजीपुर व समस्त जिला प्रशासन की होगी।जिला प्रशासन व पुलिस की कार्यशैली से वहाँ तनाव हुवा।ये गैर जिम्मेदार अधिकारी वहाँ दंगा कराकर सरकार को बदनाम करने में लगे है।पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि थाना गाजीपुर द्वारा लगाए गए फर्जी मुकदमे को समाप्त करते हुवे हनुमानजी की मूर्ति मंदिर पर पुनः स्थापित कर दिया जाए।साथ ही गैर जिम्मेदार उपरोक्त अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने का आदेश देने का आग्रह भी किया है।पत्र की प्रति प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री,उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा,प्रदेश महामंत्री संगठन, प्रमुख सचिव गृह,जिलाधिकारी, डी जीपी उत्तर प्रदेश,पुलिस कमिश्नर को भी भेजी।