आल इंडिया ड्राइवर्स फेडरेशन ने मनाया स्थापना दिवस, रोपी गए पीपल की पौध

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

आल इंडिया गर्वमेन्ट ड्राइवर्स फेडरेशन के बैनर तले आज लोक निर्माण विभाग प्रागण में फेडरेशन का स्थापना दिवस और ड्राइवर डे सादगी के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता आॅल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राइवर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय एवं संचालन राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने किया। इस दौरान आक्सीजन प्लाॅट की भूमिका निभाने वाले पीपल के पौधरोपण भी किया गया।

स्थापना दिवस, ड्राइवर डे और वृक्षारोपण समारोह में शामिल चालक समाज को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि हर राज्य में राजकीय सेवा के चालक बन्धुओं की काफी समस्याएं लम्बित है। कोरोना महामारी के खत्म होते ही एक राष्ट्रीय स्तर पर बैठक कर एक कामन मांगपत्र तैयार कर आन्देालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चालक संवर्ग को तकनीकि संवर्ग की मांग लम्बे अरसे से लम्बित है। इस दौरान अपने सम्बोधन में राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने कहा कि प्रदेश का राजकीय चालक संवर्ग कई समस्याओं से जूझ रहा है। सरकार से लम्बे अरसे से कोई बाॅतचीत न होने के कारण काफी समस्याएं ऐसी है जिनका निराकरण नही हो पा रहा है। यही नही काफी समस्याएं विभागीय स्तर पर लम्बित है। चालक सदस्यों को जाति पाति, क्षेत्रवाद को छोड़कर अपने संगठन और संगठन के पदाधिकारियों को जाति पाति, क्षेत्रवाद को छोड़कर अपने सदस्यों के हक की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर आॅल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राइवर्स फेडरेशन संयुक्त सचिव रमेश सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद यूसूफ, मोहम्मद अनीस, शिवराज सिंह, लालता वर्मा, अनिल कुमार गौड, कृष्णपाल सिंह, तुलसीराम, कृपाशंकर दीक्षित, प्रदीप शुक्ला, राय सिंह, शम्भू सिंह, राहुल सिंह, मुन्ना यादव, धन सिंह, रजत वर्मा, शानू, भानू विश्वकर्मा अजय तिवारी, विजय मिश्रा,शुभम त्रिपाठी,शुभम भण्डारी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा राजकीय वाहन चालक संघ सिंचाई विभाग में प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार नेगी की अध्यक्षता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकील अहमद के संचालन में आॅल इण्डिया ड्राइवर्स फेडरेशन ने मनाया स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान उपस्थित चालकों को आॅल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राइवर्स फेडरेशन सलाहकार प्रमोद कुमार नेगी ने आॅल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राइवर्स फेडरेशन उपलब्धियों से अवगत कराया इसके पश््चात आॅल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राइवर्स फेडरेशन उपाध्यक्ष शकील अहमद द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।