डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को मिला "हिन्दी रत्न सम्मान"


हिन्दुस्तान वार्ता।

मथुरा/वृन्दावन। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को तुलसी साहित्य-संस्कृति अकादमी एवं पंडित हरप्रसाद पाठक स्मृति बाल साहित्य पुरुस्कार समिति के द्वारा "हिन्दी रत्न सम्मान" से अलंकृत किया गया है। उन्हें यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किये गए उत्कृष्ट लेखन के लिए मथुरा के दीन दयाल नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर के सभागार में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. नटवर नागर, डॉ. दिनेश पाठक "शशि" एवं आचार्य नीरज शास्त्री आदि ने डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं साहित्यिक पुस्तकें आदि देकर उनका सम्मान किया। 

महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के द्वारा साहित्य, संस्कृति,समाजसेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया गया यह योगदान अत्यंत सराहनीय है। उनके द्वारा समाज व साहित्य का उन्नयन हुआ है। मेरी प्रभु से यह कामना है  कि वे साहित्य सृजन, संस्कृति के संवर्धन एवं नैतिक मूल्यों के उन्नयन में निरंतर अग्रसर बने रहें।

सम्मान प्राप्त डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि मैं बड़भागी हूँ जो मुझे विगत 24 वर्षों से प्रतिवर्ष निरन्तर सम्मान समारोह  आयोजित किए जाने वाली अति प्रतिष्टित संस्था के द्वारा सम्मानित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे सम्मान प्राप्त होने से हम लोगों में अपने-अपने कार्य क्षेत्र की प्रतिबद्धता में वृद्धि होती है। साथ ही कर्तव्य बोध भी  जागृत होता है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिताभ पांडेय, आशीर्वाद हॉस्पिटल के संचालक डॉ. गुलशन कुमार, जिला बचत अधिकारी राजीव सक्सेना, प्रख्यात संगीतज्ञ डॉ. राजेन्द्र कृष्ण अग्रवाल, प्राचार्य मानसिंह राठौर, डॉ. रामसेवक, . डॉ.धनंजय तिवारी, शिवदयाल पाठक, प्रभुदयाल पाठक, गोपाल प्रसाद "गोप",डॉ. अजीव अंजुम एवं राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन आचार्य नीरज शास्त्री ने किया।