25 एमपी बटालियन छतरपुर द्वारा ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया जा रहा आयोजन।




मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के  एनसीसी केयरटेकर ले रहे प्रशिक्षण।

      छतरपुर।शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा बटालियन कमान अधिकारी कर्नल विनय कुमार सिंह  चौहान के निर्देशन में केयरटेकर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।जिसे 25 अक्टूबर,2021 से 10 नवम्बर,2021 तक संचालित किया जाएगा।इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के काॅलेज एवं स्कूलों के सभी एनसीसी केयरटेकर सम्मिलित होकर प्रशिक्षण ले रहें हैं।जिन्हें डायरेक्टोरेट एनसीसी द्वारा निर्धारित विषयों एनसीसी का विकास,बैच और रैंक,एनसीसी में डोकुमेंटेशन,कैम्प से संबंधित जानकारी,सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक विकास,सिविल डिफेंस और उनके दायित्व,आपदा प्रबंधन,स्वास्थ्य एवं सफाई,संचार,सेना का इतिहास,मैप रीडिंग, हथियारों के बारे में जानकारी,ऊर्जा संरक्षण,एनसीसी में यंत्र,सेना में इन्ट्री के तरीके,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट,लीडरशिप,पर्यावरण जागरूकता, एनसीसी सर्टिफिकेट का सिलेबस,साइबर सिक्योरिटी,नैतिक मूल्यों,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि विषय पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।वहीं एनसीसी से संबंधित अन्य गतिविधियों की जानकारी पीआई स्टाफ के द्वारा दी जा रही है।इस कार्यक्रम का संयोजक कैप्टन आर. पी. कुम्हार और सहसंयोजक लेफ्टिनेंट बी. डी. नामदेव को बनाया गया हैं।

रिपोर्ट-मदन साहू।