आगरा के लंगड़े की चौकी मंदिर पर भव्य हनुमत जन्मोत्सव।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगराः प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर श्री हनुमान जी महाराज, लंगड़े की चौकी पर हो रहे दस दिवसीय हनुमत जन्मोत्सव  के तहत शनिवार को भए प्रकट कृपाला उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में बजरंगवली की स्वचालित झांकियां सजाई जाएंगी। इन झांकियों के सम्मुख शहनाई वादन होगा और सुप्रसिद्ध किशोर बैंड द्वारा भक्तिमयी धुनै बजाई जाएंगी। दिव्य 56 भोग लगाए जाएंगे। भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। शाम को मंदिर में महाआरती महंत डोरीदास उपाध्याय द्वारा की जायेगी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। मंदिर के पट सुबह पाँच बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। 

मंदिर परिसर पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 49 वीं वार्षिक श्रीमद् भागवत सप्ताह हो रही है। आचार्य गुरु हिमांशुधर शास्त्री (बद्रीनाथ धाम)

 हैं। 10 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव व श्रीमद् भागवत सप्ताह का समापन 18 अप्रैल सोमवार को गंगा लहरी, यज्ञ, ब्रह्मभोज के साथ होगा। 

इन दस दिवसीय आयोजन की व्यवस्थाएं गोविन्द गुरु, गोपाल उपाध्याय: गोपी गुरु, राम, लखन, भरत, श्याम, राघव आदि देख रहे है।

- गोविंद उपाध्याय "महंत"