डॉक्टर मुखर्जी ने देश की अखंडता के लिए दे दी थी प्राणों की आहुति : के के भारद्वाज



हिन्दुस्तान वार्ता :आगरा 23 जून।

जनसंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बीघा नगर बोदला रोड पर  विचार गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कर उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

भाजपा नेता के के भारद्वाज ने कहा देश की एकता के लिए प्राणों की आहुति देकर डॉक्टर मुखर्जी ने अविस्मरणीय योगदान दिया था। डॉक्टर मुखर्जी से प्रेरणा लेकर ही मोदी सरकार ने स्वतंत्र भारत में अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म कर एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का संकल्प पूरा किया है।

  भाजपा नेता बृजेश पराशर ने कहा अमर बलिदानी डॉक्टर मुखर्जी ने  हिंदू विरोध की सुनामी और नकली धर्मनिरपेक्षता की आंधी में अपने आप को स्वाहा कर कश्मीर को बचा लिया था। वे मां भारती के सच्चे सपूत थे।

विचार गोष्ठी में वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, बृजेश पाराशर, ब्रजकिशोर शर्मा,भगवती सारस्वत, एस के गौड़ आदि प्रमुख मौजूद रहे।

रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी