स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर,सरकार बुजुर्गों को रेलवे आरक्षण श्रेणी में पुनः छूट दे :आगरा मंडल व्यापार संगठन।



- यदि सरकार छूट को ,पूर्वत की तरह जारी करे, तो ये होगा

 15 अगस्त का तोहफा।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य श्री रिंकू अग्रवाल एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति सदस्य मुकेश वर्मा,सतीश गोयल, पूर्व सदस्य राजकुमार शर्मा, नीतू अग्रवाल ने समाचार पत्रों के माध्यम से रेल मंत्री जी से मांग की है कि सीनियर सिटीजन को पूर्व में रेलवे आरक्षण में जो छूट दी जाती थी उसे पुनः लागू किया जाए ।

 पूर्व सदस्य श्रीमती नीतू अग्रवाल ने कहा है कि बुजुर्ग महिला व पुरुष काफी मजबूरी में रेल का सफर करते हैं। सफर करने में असमर्थ रहते हैं।उन्हें या तो सगे संबंधियों के साथ या अपने बच्चों के साथ सफर करना पड़ता है। सदस्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि अधिकतर बुजुर्गों में यह देखा गया है कि उनको किसी न किसी सहारे की जरूरत पड़ती है। पिछले कई दशकों से सीनियर सिटीजन को आरक्षण में 40% से लेकर 50 तक की छूट दी जा रही थी।

इस छूट को खत्म करने से सबसे ज्यादा गरीब  एवं आम आदमी पर असर पड़ा रहा है। क्योंकि सांसद विधायक एवं सरकारी कर्मचारी को भारत सरकार द्वारा पास एवं किराया दिया जाता है, जबकि तत्काल श्रेणी में किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं है,और सामान्य श्रेणी से अधिक किराया लिया जाता है।

 सभी ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र से शीघ्र, पुनः विचार करके सीनियर सिटीजन को पहले की तरह छूट दी जाए।

 मांग करने वालों में पवन बंसल, तिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल ,कृष्ण कुमार गोयल,राजकुमार शर्मा, मुकेश वर्मा, चरणजीत थापर, दर्शन सिंह सिकरवार, सौरभ अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल, डीके जैन, रितेश जैन, बब्बल नारंग ,अशोक अग्रवाल, संजय गोयल, प्रकाश अग्रवाल ,महेंद्र सिंह वर्मा ,अनिल अग्रवाल ,चंद्र मोहन खंडेलवाल आदि प्रमुख हैं।