वाराणसी में करुणेश परिवार के सदस्यों को "महामना मानस संतति"सम्मान।

  


- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में कृतियां भेंट।

हिन्दुस्तान वार्ता।

वाराणसी - आगरा । भारत रत्न  महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन सिद्धांतों पर केंद्रित शिक्षा अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने वाली संस्था डॉ सत्या हॉप टॉक ने आगरा के करुणेश परिवार के सदस्यों को "महामना मानस संतति सम्मान" से सम्मानित किया है ।

 काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में एक संक्षिप्त गोष्ठी में विश्वविद्यालय के चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ. सत्य प्रकाश ने कवि एवं लेखक संजय गुप्त, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्त एवं नवोदित रचनाकार अभिनंदन का स्वागत किया और संस्था की ओर से  सम्मान पत्र भेंट किए । इस अवसर पर डॉ. सत्य प्रकाश ने ‘सौ राष्ट्र पुत्र हम रच पाएं’ काव्य पाठ कर अपनी संस्था  के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संजय गुप्त ने महान स्वाधीनता सेनानी एवं देशभक्त महामना मदन मोहन मालवीय को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए ‘गुरुजनों की जय जयकार’ रचना का पाठ किया । आदर्श नंदन गुप्त ने भगवान राम के अयोध्या आगमन पर गीत प्रस्तुत किया।अभिनंदन ने हिंदी को जन जन की भाषा बनाने की अभिलाषा के साथ अपनी नवीन रचना का पाठ किया । 

 संजय गुप्त ने ‘ईश वंदना @ कोविड 19’, ‘करुणा सिंधु की मुक्तामणि’ एवं ‘75 अमृतवाणी’ तथा आदर्श नंदन गुप्त ने ‘उर्मिला के चौदह वर्ष’, ‘मैं आगरा हूं’ और ’सिया के राम’ पुस्तकें  विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रन्थालय में पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह को भेंट की। 

 कात्यायनी पांडेय ने आयोजन में उपस्थित  सत्येंद्र मोहन शर्मा तथा ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए डॉ. पूनम ग्रोवर, मीरा भारती, तस्लीम फातिमा, डॉ. ओम प्रकाश मिश्र व्यथित, रचना शास्त्री, पूनम दुबे वीणा जी, डॉ. दक्षा नीमावत, श्रीकांत तैलंग, सतीश चंद्र सजल, डॉ रघुनाथ मिश्रा सहज के प्रति आभार व्यक्त किया ।

*********