निःशुल्क कृत्रिम हाथों से 300 दिव्यांग हुए लाभान्वित।हाथों को पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:अमेरिका में बने LN- 4 कृत्रिम हाथ का निःशुल्क दो दिवसीय प्रत्यारोपण शिविर, आगरा में पहली बार 25-26 मार्च को भारतीय जैन संघटना,(BJS) आगरा एवं सत्यमेव जयते ट्रस्ट,आगरा के संयुक्त तत्वावधान में एवं कम्युनिटी आई केयर फाउंडेशन पुणे,रोटरी क्लब ऑफ पूना डाउन टाउन और एल एन मेडोज प्रोस्थेटिक हैंड फाउंडेशन,अमेरिका के विशेष सहयोग से एम.डी.जैन इन्टर कॉलेज परिसर, हरीपर्वत पर आयोजित किया गया।

 आगरा जिला समेत उत्तर प्रदेश के व अन्य राज्यों के लगभग 300 लाभार्थियों को, जिनमें बच्चे व वयस्क शामिल थे, जिनके कोहनी से नीचे के हाथ किसी बजह से कटे हुये थे,उनको अमेरिकन कृत्रिम हाथ निःशुल्क लगाए गये।

  इन हाथों के लगने के बाद लाभार्थी प्रसन्न दिखाई दिये। उन्हें जीवन में बदलाव की उम्मीद जागी,क्योंकि इस नये हाथ के माध्यम से अब वो लिखना, सामान उठाना, साइकिल चलाना, रोटी बनाना जैसे सामान्य कार्य कर सकते हैं। आयोजकों से जानकारी मिली कि यह कृत्रिम हाथ घड़ी की तरह काम करता है। इसे आसानी से उतारा व पहना जा सकता है। इसके इस्तेमाल से यह लगने के तुरंत काम करता है।


  आयोजन को सफल बनाने मे शान्ति मांगलिक नर्सिंग कॉलेज , पुष्पांजलि नर्सिंग कालेज, जी जी नर्सिंग कालेज के फाइनल वर्ष के छात्र, छात्राओं समेत एम डी जैन इन्टर कालेज आगरा के एन एस एस के सीनियर छात्रों ने अपना योगदान दिया। इन सभी छात्र/ छात्राओं को प्रथम दिवस पूना से पधारी एल एन 4 की टीम द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। सभी लाभार्थियों को इस कार्यक्रम के दौरान हाथ लगने के बाद आगरा के फिजियोथैरेपिस्ट डाक्टर द्वारा हाथ के लिए व्यायाम की टिप्स भी दीं गईं। आयोजन में भारतीय जैन संगठना(BJS) आगरा की टीम के शैलेन्द्र जैन,अंकेश जैन,शरद चौडरिया कुमार मंगलम , सत्यमेव जयते के मुकेश जैन,गौतम सेठ ,हरीश वासवानी का विशेष मार्ग दर्शन रहा।

 कार्यक्रम में प्रदीप जैन पीएनसी, हीरालाल जैन बैनाडा, निर्मल मोठ्या, विमलेश जैन,जगदीश प्रसाद जैन,सुनील जैन आदि अतिथियों का स्वागत श्री मुकेश जैन ओसवाल व श्री मनोज कुमार जैन बाकलीवाल ने किया। व्यवस्था रवि बंसल, रवीन्द्र अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल ने संभाली।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।