ग्रामीण पत्रकार दिवस पर,शिक्षाविद बालेश्वर लाल जी याद किए गए।



पत्रकार के असंगठित मजदूर कानून व क्षेत्र की जल चार्ज नीति को दुरुस्त करने पर बल देने की जरूरत।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक, ग्रामीण पत्रकारों के चिन्तक, शिक्षाविद् स्व० लालेश्वर लाल की 36 पुण्यतिथि ग्रामीण पत्रकार दिवस के रूप में मनाई गई व समस्त पत्रकारों  ने भावभीनी श्रृद्धा पुष्प अर्पित कर आज अपरान्ह नागरी प्रचारिणी सभा भवन आगरा में जिलाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर पाराशर की अध्यक्षता में मनाई गई। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में ताज प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव सक्सेना ने अपने सम्बोधन में पत्रकार के असंगठित मजदूर कानून व क्षेत्र की जल चार्ज नीति को दुरुस्त करने के प्रयासों पर ध्यानाकर्षित करने जैसे बिन्दुओ पर प्रकाश् डालते हुए बाबू बालेश्वर जी को त्याग की मूर्ति बताया।  

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री शंकरदेव तिवारी ने बाबू बालेश्वर लाल जी क़ी जीवन यात्रा बताते हुए युवा पत्रकारों को उनके पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया।

प्रांतीय संगठन मंत्री श्री नरेश सक्सेना ने कहा कि बाबू वालेश्वर जी,ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने बाले लावारिस घोषित न किये जाएं,वो उद्देश्य आज पूरा हो रहा है। हमें अपनी पहचान मिली है।  

 अब हमें अपने हक की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाये जाने की महती आवश्यकता है। अन्त में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। 

ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों में डा० राजपाल सिंह भारद्वाज, मुकेश पाराशर, मनोज जैन, श्री कान्त पाराशर, सन्त कुमार भारद्वाज, गोविन्द पाराशर, विष्णु सिकरवार, गजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव रामहेत शर्मा ने किया।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।