आगरा:25 लोगों को लगाए गए,निःशुल्क,अमेरिकी LN4 कृत्रिम हाथ।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:18 जून,भारतीय जैन संघटना,(BJS) आगरा एवं सत्यमेव जयते ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एवं कम्युनिटी आई केयर फाउंडेशन पुणे,रोटरी क्लब ऑफ पूना डाउनटाउन और एल एन मेडोज़ प्रोस्थेटिक हेंड फाउंडेशन,अमेरिका के सहयोग से एमडी जैन इन्टर कॉलेज परिसर में रविवार को अमेरिकी LN4 कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण का मिनी शिविर लगाया गया। 

शिविर में 25 जरूरत मन्दों को कृत्रिम हाथ लगाया गए। 

इन हाथो के लगने के बाद सभी लाभार्थी प्रसन्न दिखाई दिए। इन नए हाथों के माध्यम से अब वे लिखना,सामान उठाना,साइकिल चलाना,रोटी बनाना आदि जैसे सामान्य कार्य कर सकेंगे।

शिविर का शुभारंभ पीएनसी के प्रदीप जैन,मनोज वाकलीवाल,पूर्व डिप्टी मेयर. अशोक जैन व राकेश जैन ने किया।

इस अवसर पर पंच कल्याणक महोत्सव के अन्तर्गत आचार्य श्री 1008 विशुद्ध सागर जी महाराज ने उनको आशीर्वाद दिया। 

 शिविर में शान्ति मांगलिक नर्सिग कालेज के सीनियर छात्रों ने योगदान दिया।

 सभी लाभार्थीयो को इस कार्यक्रम के दौरान हाथ लगने के बाद हाथ के व्यायाम की ट्रेनिंग दी गई।

इस पुनीत मौके पर बीजेएस आगरा की टीम के अंकेश जैन,शैलेन्द्र जैन,शरद चौडरिया,सचिन,मनशू,दीपक जैन व सत्यमेव जयते के गौतम सेठ,नंदकिशोर गोयल,रवि बंसल,अनिल जैन,रवीन्द्र अग्रवाल आदि की मौजूदगी प्रमुख रही।इससे पहले मार्च 2023 में इसी प्रकार का शिविर लगाया गया था,जिसमें निः शुक्ल,300 जरूरतमंद,अमेरिकी LN4 हाथ लगवाकर लाभान्वित हुए थे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।