हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा:बायें पैर से अपंग अमर विहार,दयालबाग निवासी, 22 वर्षीय कु० पूजा मिश्रा पुत्री श्री परमात्मा कुंवर मिश्रा को आत्म निर्भरता के लिए सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने एक सिलाई मशीन व बैटरी चालित ट्राई साईकिल आज गुरुवार को देकर मदद की।
पूजा एक वर्ष पूर्व गुब्बारे फूलाने वाला गैस सिलेंडर फटने की घटना के दौरान अपना एक पैर (बाएं) गवा चुकी थी। परिवार में पिता व एक छोटा भाई रहता है।पिताजी माली का कार्य करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दुर्लभ होने के कारण उक्त पीड़िता भी परिवार के भरण पोषण में मदद के लिए प्रयासरत थी। किन्तु विकलांगिता के कारण विवश हो रही थी। इस मौके पर अनिल गोयल एडवोकेट, गौतम सेठ, रोहित एडवोकेट, रवि बंसल मनोज गुप्ता, मधुर गोयल व राम अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही। सूत्र-नंदकिशोर गोयल.मीडिया प्रभारी।