अक्षय तृतीया गिरधर बैठे चंदन कौ तन लेप किए,प्रफुल्लित वदन सुधाकर निर्खत गोपी नयन चकोर पिए।
प्रसिद्ध भक्तमाल कथा वक्ता गौरदास जी महाराज ने किये ठाकुरजी के दर्शन, संतों की धरोहर है प्रेमनिधि मंदिर।
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा: चंदन अंग चित्रित किये बहुविध हुलसावे, कृष्णदास लेपन करे मन्मथ ही लजावे….अक्षय तृतीया विशेष पद गायन के साथ ठाकुर जी की चंदन सुगंधित, आकर्षित छवि बस जैसे भक्तों को मजबूर कर रही थी बलिहारी हो जाने के लिए। रंग बिरंगे पुष्पों से सजे फूल बंगले में विराजित ठाकुर श्री श्याम बिहारी जी अपनी आभा से भक्तों को आनंदित कर रहे थे। अवसर था कटरा हाथी शाह, नाई की मंडी स्थित प्राचीन पुष्टिमार्गीय श्री प्रेमनिधि मंदिर में अक्षय तृतीया मनोरथ का।
21 जुलाई 2023, दिन शुक्रवार को पुरुषोत्तम मास उत्सव मनोरथ के अन्तर्गत अक्षय तृतीया उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मनोरथ के जजमान मनीष अग्रवाल (प्रबंधक, रावी इवेंट) थे। अक्षय तृतीया विशेष श्रंगार में ठाकुर श्री श्याम बिहारी जी का श्रंगार चंदन से किया गया था। मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर ठाकुर जी के चरण दर्शन का विशेष महात्म्य है, क्योंकि अक्षय तृतीया भीषण ग्रीष्म ऋतु में आती है इसलिए आज ठाकुर जी का केवल चंदन का श्रंगार किया गया। वि.सं. 1556 अक्षय तृतीया पर श्रीनाथजी के मन्दिर, नाथद्वारा की नींव रखी गयी थी। इसी दिन वि.सं. 1576 में श्रीमहाप्रभुजी द्वारा श्रीनाथजी का पाटोत्सव किया गया था।
भगवान परशुराम जी के प्राकट्य उत्सव को वृंदावन से पधारे विश्व प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री श्री गौर दास जी महाराज ने विधिवत पूजन कर मनाया। उन्होंने आगरा भ्रमण के लिए आने वाले लोगों से निवेदन किया कि ताजमहल भ्रमण से पूर्व आगरा की आध्यात्मिक चेतना जाग्रत करने वाले स्थानों का दर्शन अवश्य करें। प्रेमनिधि मंदिर सिद्ध संतों की धरोहर है। उन्होंने प्रेमनिधि जी की श्रीभक्तमाल ग्रंथ में वर्णित कथा भी मंदिर परिसर में कही और प्रेमनिधि जी द्वारा रचित करुणा पच्चसी के दर्शन भी किये। पंडित सुनीत गोस्वामी और पंडित दिनेश पचौरी ने जानकारी कि गौरदस जी ने वैष्णवी पचौरी द्वारा बनाए यमुना जी के चित्र का अनावरण किया। जजमान मनीष अग्रवाल ने बताया कि 16 अगस्त को दीपावली मनोरथ मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, राजेश गोयल, संजीव चौबे, पूर्व पार्षद, पंकज अग्रवाल, आशीष बल्लभ पचौरी, सचेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। 22 जुलाई को रथयात्रा मनोरथ का आयोजन किया जाएगा।